मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. maniesh paul changed his hairstyle after tested corona negative
Written By
Last Modified: गुरुवार, 25 मार्च 2021 (17:19 IST)

कोरोना से ठीक होने के बाद मनीष पॉल ने बदला अपना लुक, वीडियो वायरल

कोरोना से ठीक होने के बाद मनीष पॉल ने बदला अपना लुक, वीडियो वायरल - maniesh paul changed his hairstyle after tested corona negative
गजब का सेंस ऑफ ह्यूमर और स्टेज पर कमाल की एंकरिंग से धमाल करनेवाले एक्टर मनीष पॉल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। मनीष अक्सर अलग-अलग लुक के वीडियो, पल-पल की खबर अपने चाहनेवालो को देना नही भूलते।

 
हाल ही में अपने लुक को लेकर मनीष ने एक खास वीडियो शेयर किया हैं जिसे देख उनके फैंस चौकनेवाले हैं कि क्या ये किसी फिल्म की तैयारी तो नही। अपने बालों के साथ मनीष की ये तैयारी, क्या आनेवाले दिनों में किसी खास रोल का अंदेशा तो नही।
 
वीडियो में हरफनमौला मनीष शरारत करते नजर आ रहे हैं। वीडियो को शेयर कर मनीष ने लिखा, 'मैं अकेला नही जो अपने बालों के साथ काफी एक्सपेरिमेंट करता हूं पर ये आदमी हाथों में कैची लिए जादू करता हैं @aalimhakim मेरा भाई।'
 
वैसे बालो के इस ब्लू हाईलाइट इफेक्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। बता दे कि धर्मा प्रोडक्शन की आनेवाली फिल्म जुग जग जियो में मनीष ने पंजाबी मुंडा के किरदार के लिए वजन भी बढ़ाया और फिल्म को लेकर काफी मेहनत भी कर रहे हैं।
 
फिल्म में मनीष के साथ वरुण धवन, कियारा आडवाणी, नीतू कपूर और अनिल कपूर भी हैं। इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान मनीष कोरोना की चपेट में आ गए थे। पर अब उन्होंने अपने आप को एकदम ठीक कर लिया हैं।
ये भी पढ़ें
'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' में विक्की कौशल के संग रोमांस करती नजर आ सकती हैं सारा अली खान