सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sanjay leela bhansali web series heeramandi trending in india uk and us
Last Updated : शुक्रवार, 3 मई 2024 (14:06 IST)

दुनियाभर में बजा Heeramandi का डंका, भारत, यूके और यूएस में कर रहा है ट्रेंड

Web Series Heeramandi The Diamond Bazaar
Web Series Heeramandi: विजनरी फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली ने 1 मई को 'हीरामंडी : द डायमंड बाज़ार' के साथ स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया। बता दें कि उनकी इस सीरीज़ में 8 एपिसोड हैं और यह दुनिया भर में काफ़ी पॉपुलर हो रही है। फिल्म मेकर ने गेम ऑफ थ्रोन्स, ब्रेकिंग बैड और नार्कोस जैसे मशहूर शो की तरह ही बेहतरीन शो बनाया है। 
 
जब से यह शो शुरू हुआ है, यह लोगों के लिए बहुत दिलचस्प रहा है और अब यह नेटफ्लिक्स पर भारत में नंबर 1, यूके में नंबर 4 और यूएस में नंबर 7 पर ट्रेंड कर रहा है।
 
'हीरामंडी' के साथ, संजय लीला भंसाली ने दर्शकों को एक नई और आकर्षक दुनिया दिखाई है। यह शो स्ट्रीमिंग की दुनिया में बड़ा असर डाल रहा है और बार बार देखने के लिए सबसे अच्छी सीरीज़ में से एक है। हीरामंडी में संजय लीला भंसाली की क्रिएटिविटी को साफ देखा जा सकता है। 
इसकी सफलता का अंदाजा नेटफ्लिक्स पर भारत में उसके नंबर 1 रैंकिंग, यूके में नंबर 4 और यूएस में नंबर 7 से लगाया जा सकता है। संजय लीला भंसाली द्वारा डायरेक्ट की गई, "हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार" एक 8-पार्ट वाली सीरीज है, जो 1 मई को नेटफ्लिक्स पर 190 देशों में रिलीज़ की जा चुकी है।
 
इस सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, अदिति राव हैदी और शरमिन सहगल जैसी एक्ट्रेस ने काम किया है। वहीं शेखर सुमन, अध्ययन सुमन, फरदीन खान जैसे एक्टर भी नजर आए हैं।
 
ये भी पढ़ें
Pushpa 2 The Rule के पुष्पा पुष्पा ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, गाने को इलेक्ट्रिफाइंग बता रहे फैंस