गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Bharti Singh admitted to hospital and to undergo 'gallbladder surgery';
Last Modified: शुक्रवार, 3 मई 2024 (11:45 IST)

3 दिन तक दर्द में तड़पती रहीं भारती सिंह, अस्पताल में कराया गया भर्ती

Bharti Singh admitted to hospital and to undergo 'gallbladder surgery'; - Bharti Singh admitted to hospital and to undergo 'gallbladder surgery';
Bharti Singh Hospitalized: कॉमेडियन भारती सिंह अपने मदमस्त अंदाज और कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर हैं। भारती सिंह फिलहाल 'डांस दीवाने सीजन 4' को होस्ट कर रही हैं। इसी बीच भारती की हेल्थ को लेकर एक जानकारी सामने आई है। कॉमेडीयन की तबीयत इन दिनों ठीक नहीं चल रही हैं, उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
 
भारती सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल 'लाइफ ऑफ लिंबाचिया' पर एक ्लॉग शेयर करके इसकी जानकारी दी है। भारती ने बताया कि वह बीते तीन दिनों से पेट दर्द से तड़प रही थीं, जिसके बाद वह पति हर्ष के साथ अस्पताल आईं। शुरुआत में उन्होंने इसे गैस्ट्रोनल समझकर टाल दिया था। 
 
जब दर्द असहनीय हो गया, तो भारती सिंह ने चिकित्सा सहायता लेने का फैसला किया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। भारती के कुछ टेस्ट हुए और डॉक्टरों ने पुष्टि की कि पित्ताशय में पथरी के कारण उनके पेट में तेज दर्द हो रहा था।
 
वीडियो में भारती सिंह कहती हैं, आई एम सॉरी, ऐसी सिचुएशन दिखानी नहीं चाहिए लेकिन मैं क्या करूं। मुझे बताना था कि ब्लॉग ना आए तो वजह ये है। मुझे फूड इंफेक्शन हो गया है, पेट का इंफेक्शन तो रात भर से बुरे हाल हैं लेकिन अब काफी ठीक हूं मैं।
 
भारती ने यह भी बताया कि उनकी स्थिति का एकमात्र समाधान सर्जरी है और वह सर्जरी कराएंगी। उन्होंने अपने फॉलोअर्स को अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने की भी सलाह दी। 
 
ये भी पढ़ें
Heeramani Review: कोठों से निकली साजिशें और तवायफों-नवाबों में शह-मात का खेल