संजय लीला भंसाली के जन्मदिन पर रिलीज हुआ 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का टीजर, दमदार अंदाज में नजर आईं आलिया भट्ट
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का टीजर रिलीज हो गया है। टीजर को रिलीज करने के लिए इस दिन को इसलिए चुना गया, क्योंकि 24 फरवरी को ही फिल्म के निर्माता संजय लीला भंसाली का जन्मदिन भी है। इस खास मौके पर टीजर रिलीज कर फिल्म की पहली झलक दिखाई गई है।
आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर गंगूबाई काठियावाड़ी का टीजर शेयर किया है। उन्होंने टीजर शेयर करते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे सर। मुझे लगता है इससे बेहतर आपका जन्मदिन सेलिब्रेट करने का कोई तरीका नहीं होगा। अपनी आत्मा और दिल की एक हिस्सा शेयर कर रही हूं, मिलिए गंगू से।'
इस 1 मिनट 31 सेकेंड के टीजर की शुरूआत आलिया भट्ट के वॉइस ओवर से होती है। जब आलिया की एंट्री होती है तो वह कहती हैं गंगू चांद थी और चांद ही रहेगी। वह कहती हैं इज्जत से जीने का किसी से डरने का नहीं, न पुलिस ने न एमएलए से, न किसी मंत्री से और न ही किसी के बाप से। आलिया ने टीजर में एक से बढ़कर एक डायलॉग्स बोले हैं।
टीजर में आलिया ने एक से बढ़कर एक डायलॉग बोले हैं। पूरे टीजर में आलिया का लुक काफी शानदार है। बड़ी सी बिंदी, मोटा-मोटा काजल, फूलों की जूलरी पूरे लुक में आलिया काफी सुंदर दिख रही हैं।
स्क्रिन पर पहली बार आलिया भट्ट एकदम अलग अवतार में नजर आने वाली हैं. इस तरह का किरदार उन्होंने पहले कभी नहीं निभाया है. टीजर से पहले फिल्म का एक पोस्टर भी रिलीज किया गया था. पोस्टर में आप आलिया भट्ट को एक कुर्सी पर पैर पसारे बैठ हुए देख सकते हैं।
फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की कहानी किताब 'द माफिया क्वीन ऑफ मुंबई' पर आधारित है। बताया जा रहा है कि फिल्म में आलिया के दो स्पेशल डांस नंबर होंगे। गंगूबाई काठियावाड़ी मुंबई की एक चर्चित कोठेवाली थी, जिसे महज 500 रुपए के लिए उसके पति ने बेच दिया था।
इस फिल्म में गंगूबाई के जीवन के संघर्षों को दिखाया गया है कि कैसे छोटी सी उम्र में उनकी शादी कर दी गई थी और फिर कैसे वह अपने पति के ही हाथों कोठे पर जा बिठा दी गईं। इस फिल्म के जरिए पहली बार संजय लीला भंसाली और आलिया भट्ट एक साथ काम कर रहे हैं।