शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. slumdog millionaire actor madhur mittal assaulted his former girlfriend booked for sexual assault by mumbai police
Written By
Last Modified: बुधवार, 24 फ़रवरी 2021 (17:17 IST)

'स्लमडॉग मिलेनियर' एक्टर मधुर मित्तल पर लगा मारपीट और यौन उत्पीड़न का आरोप, एफआईआर दर्ज

'स्लमडॉग मिलेनियर' एक्टर मधुर मित्तल पर लगा मारपीट और यौन उत्पीड़न का आरोप, एफआईआर दर्ज - slumdog millionaire actor madhur mittal assaulted his former girlfriend booked for sexual assault by mumbai police
कई ऑस्कर जीत चुकी हॉलीवुड फिल्म 'स्लमडॉग मिलेनियर' के एक्टर मधुर मित्तल पर मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में उनकी पूर्व गर्लफ्रेंड ने मारपीट और यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है। खबरों के मुताबिक ये 13 फरवरी का है जब मधुर ने कथित तौर पर पूर्व गर्लफ्रेंड के घर में घुसकर मारपीट की।

 
हालांकि अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि शिकायतकर्ता मधुर से पिछले साल दिसंबर में मिली थी। इसके बाद कुछ ही दिनों बाद मधुर ने शराब के नशे में जोर-जबरदस्ती की कोशिश की थी। पीड़िता के वकील ने बताया कि उनकी क्लायंट ने घटना से 2 दिन पहले 11 फरवरी को मधुर से सारे संपर्क खत्म कर दिए। 
 
वकील ने बताया कि मधुर बहुत गुस्से में थे और बिना किसी बातचीत के उनके कमरे में घुस गए। शिकायत में कहा गया है कि मधुर ने पीड़िता की गर्दन पकड़कर कई बार उन्हें थप्पड़ लगाए, बाल और कान खींचे और आंख के नीचे पंच कर दिया। शिकायत में इसे यौन हमला कहा गया है। 
 
वकील ने कहा कि पीड़िता के चेहरे, गर्दन, छाती, पसलियों, हाथों, पीठ, कान और आंखों में चोट आई है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मधुर मित्तल के खिलाफ छेड़छाड़, यौन शोषण, यौन हमले के लिए इंडियन पीनल कोड की अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
 
बता दें कि मधुर ने स्लमडॉग मिलेनियर में सलीम का किरदार निभाया था जिसे दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। इस मामले पर जो भी अपडेट आएगा हम आपको उसकी जानकारी जरूर दें।