शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. deepika padukone is the new global brand ambassador for levis
Written By
Last Modified: बुधवार, 24 फ़रवरी 2021 (16:49 IST)

दीपिका पादुकोण बनीं दुनिया के सबसे बड़े आइकोनिक ब्रांड की ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर

दीपिका पादुकोण बनीं दुनिया के सबसे बड़े आइकोनिक ब्रांड की ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर - deepika padukone is the new global brand ambassador for levis
दीपिका पादुकोण द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन के साथ, उनका एक फैशन ब्रांड लेबल के लिए ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर बनना कोई आश्चर्य की बात नहीं है जो कई सालों से मार्केट में अपनी जगह बनाए हुए है। यह लोकप्रिय फैशन ब्रांड महिलाओं के लिए परफ़ेक्ट जीन्स बनाने के लिए प्रसिद्ध है और दीपिका भी अपने फैशन स्टेटमेंट के लिए जानी जाती हैं।

 
यह साझेदारी महिला उपभोक्ताओं की नई पीढ़ियों को डेनिम्स के नाम पर क्वालिटी और कम्फर्ट के साथ आकर्षित करेगी। दीपिका पादुकोण ने साझा किया, ऑथेंसिटी, ओरिजनालिटी और ऑनेस्टी वे मूल्य हैं जिनके आधार पर ब्रांड बनाए जाते हैं और ये ऐसे मूल्य हैं जिनका मैं पालन करती हूं।
 
दीपिका ने कहा, जिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दूं कि मैं हमेशा से जींस और टी-शर्ट पहनने वाली लड़की रही हूं। सही जीन्स से केवल मुझे आरामदायक महसूस होता है, बल्कि आत्मविश्वास आता है। दीपिका ने यह भी व्यक्त किया कि कैसे वह दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित ब्रांड में से एक के साथ जुड़ कर सम्मानित और प्रसन्न महसूस कर रही हैं।
 
फैशन ब्रांड के मैनेजिंग डायरेक्टर ने साझा किया, हम पूरी तरह से रोमांचित हैं। दीपिका का व्यक्तित्व बोल्ड, ऑथेंटिक, ट्रू और अनकॉम्प्रोमिसिंग है जो हमारे ब्रांड मूल्यों के साथ पूरी तरह से फिट बैठता है। वह न केवल एक स्टाइल आइकन है, बल्कि विश्व स्तर पर युवा और महिलाएं के लिए एक प्रेरणा भी है। उनके साथ, हम ब्रांड को अधिक मजबूत करने के लिए आश्वस्त हैं, खासकर जब हम महिला वर्ग का नेतृत्व करने पर जोर दे रहे हैं।
 
अभिनेत्री अपने फैशनेबल ए गेम के साथ इस सहयोग को एक कदम आगे ले जाने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसमें कोई दो राय नहीं है कि दीपिका पादुकोण उद्योग में एक प्रसिद्ध और लोकप्रिय चेहरा है। उनके प्रशंसक उन्हें अपना आइडियल मानते है और उनके फैशन सेंस से प्रेरित महसूस करते हैं। यही वजह है कि अभिनेत्री ने इन वर्षों में कई प्रतिष्ठित ब्रांड्स को एंडोर्स किया है।
 
ये भी पढ़ें
'स्लमडॉग मिलेनियर' एक्टर मधुर मित्तल पर लगा मारपीट और यौन उत्पीड़न का आरोप, एफआईआर दर्ज