शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kapil sharma revealed about being seen in a wheelchair at the airport
Written By
Last Updated : बुधवार, 24 फ़रवरी 2021 (16:05 IST)

व्हीलचेयर पर बैठकर एयरपोर्ट से निकलते हुए नजर आए थे कपिल शर्मा, कॉमेडियन ने बताया कारण

Kapil Sharma
कॉमेडियन कपिल शर्मा अपनी कॉमेडी से हर किसी को हंसाने के लिए जाने जाते हैं। कपिल को बीते सोमवार को एयरपोर्ट पर व्हीलचेयर पर देखा गया था। इसके बाद उनके स्वास्थ्य को लेकर प्रशंसकों की चिंता बढ़ गई थी। कपिल के फैंस हैरान थे कि ऐसा क्या हुआ कि उन्हें व्हीलचेयर के साहरे चलना पड़ रहा है।


अब कपिल ने खुद कहा है कि व्हीलचेयर में बैठने के पीछे की वजह उनकी पीठ की चोट है। इसके बाद सोशल मीडिया पर कपिल के फैंस उनके जल्द ठीक होने की शुभकामनाएं दे रहे हैं। एयरपोर्ट पर स्पॉट होने के बाद से ही मशहूर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' के होस्ट कपिल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।
कपिल ने कहा, मेरा स्वास्थ्य अभी ठीक है। मुझे जिम में थोड़ी बैक इंजरी हो गई है और यह कुछ दिनों में ठीक हो जाएगी। मेरे स्वास्थ्य के बारे में चिंता करने के लिए धन्यवाद।
 
कपिल के एयरपोर्ट पहुंचने के बाद फोटोग्राफर्स ने उनकी तस्वीरें लेनी शुरू कर दी थीं, जिसके बाद कपिल को गुस्सा आ गया था। उन्होंने फोटोग्राफर्स को पीछे हटने को कहा और वे उन्हें 'उल्लू का पट्ठा' बुलाते भी नजर आए थे। 
 
बता दें कि कपिल हाल ही में दूसरे बच्चे के पिता बने है। उन्होंने अपनी फैमिली के साथ समय बिताने के लिए पत्नी 'द कपिल शर्मा शो' से ब्रेक लिया है।
 
कपिल ने अब्‍बास बर्मावाला की कॉमेडी फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' से बॉलीवुड फिल्मों में अपना डेब्यू किया था। इसके अलावा कपिल राजीव ढींगरा की फिल्म 'फिरंगी' में भी नजर आए थे। 
 
ये भी पढ़ें
रश्मिका मंदाना ने मुंबई में खरीदा अपना खुद का आशियाना