शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Rajan Shahi celebrates Simran Khanna birthday on YRKKH sets
Written By
Last Updated : बुधवार, 24 फ़रवरी 2021 (18:07 IST)

ये रिश्ता क्या कहलाता है की गायु का मनाया बर्थडे

ये रिश्ता क्या कहलाता है की गायु का मनाया बर्थडे - Rajan Shahi celebrates Simran Khanna birthday on YRKKH sets
एक्ट्रेस सिमरन खन्ना, राजन शाही के टीवी धारावाहिक 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में गायु की भूमिका अदा करती हैं। कुछ दिन पहले उनका जन्मदिवस था। उस दिन शो के प्रोड्यूसर शहर से बाहर थे, लेकिन वे गायु से वादा कर गए थे कि जैसे ही वे लौटेंगे, जश्न मनेगा। राजन ने अपना वादा निभाया। वे एक केक लेकर आए और ये रिश्ता क्या कहलाता है के परिवार के साथ जश्न मनाया गया। 

राजन उन गिने-चुने प्रोड्यूसर्स में से एक हैं जो अपने कलाकारों और क्रू मेंबर्स का खास ध्यान रखते हैं। यदि किसी का कोई खास दिन हो तो वे उस दिन को यादगार बनाते हैं। उनका अपनी पूरी टीम के साथ एक विशेष रिश्ता है। 

'ये रिश्ता क्या कहलाता है', लंबे चलने वाले डेली सोप्स में से एक है। फिलहाल इसमें सीरत की जिंदगी और गोयनका से उसकी मुलाकात पर फोकस किया जा रहा है। हाल ही में हमने देखा कि वह अपनी नानी को बचाने के लिए प्रयास कर रही थी, लेकिन उसके पास पैसों का इंतजाम नहीं हो पा रहा था। वह कार्तिक की कार के सामने आ जाती है जो न केवल उसे बल्कि उसकी बल्कि नानी के ऑपरेशन के पैसे देकर उनकी जान भी बचाता है। शिवांगी जोशी और मोहसिन खान के लीड रोल वाला यह शो स्टार प्लस पर प्रसारित हो रहा है। 
ये भी पढ़ें
कंगना रनौट मनाली में खोलने जा रहीं अपना पहला रेस्टोरेंट, तस्वीरें शेयर कर दी जानकारी