मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sanjay dutt to play maharaja in film the good maharaja preity zinta will be seen as maharani
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 5 नवंबर 2021 (11:45 IST)

महाराजा का किरदार निभाएंगे संजय दत्त, प्रीति जिंदा बनेंगी महारानी

महाराजा का किरदार निभाएंगे संजय दत्त, प्रीति जिंदा बनेंगी महारानी - sanjay dutt to play maharaja in film the good maharaja preity zinta will be seen as maharani
बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त अपनी आने वाली फिल्म ‘द गुड महाराजा' में महाराजा का किरदार निभाते नजर आएंगे। संजय दत्त और प्रीति जिंटा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'द गुड महाराजा' को लेकर चर्चा में हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में संजय दत्त महाराजा के रोल में नजर आएंगे। वहीं प्रीति जिंटा महारानी के किरदार में दिखाई देंगी।
 
फिल्म की कहानी वर्ल्ड वॉर-2 की है। फिल्म की शूटिंग पोलैंड, रसिया, जर्मनी, लंदन और गुजरात में होगी। पहला शूटिंग शेड्यूल पोलैंड में रखा गया है, जिसे दिसंबर में शूट किया जाएगा।

फिल्म की आउटडोर शूटिंग 90 दिनों की होगी जबकि कुछ दिनों का शूटिंग शेड्यूल गुजरात में भी रखा गया है।फिल्म 'द गुड महाराजा' में गुलशन ग्रोवर, शरद कपूर, दीपराज राणा, ध्रुव गुप्ता की भी अहम भूमिका है।
ये भी पढ़ें
दूसरों के जीवन में जहर ना घोलें : दिवाली का चुटकुला