संजय दत्त की बैसाखी बना बेटा, मान्यता दत्त बोलीं- पापा और बेटा जल्द ठीक होने की...
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वह अक्सर अपनी फैमिली की तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। हाल ही में मान्यता ने अपनी इंस्टा स्टोरी में संजय दत्त और अपने बेटे शाहरान का एक वीडियो पोस्ट किया है।
इस वीडियो को देखने के बाद संजय दत्त के फैंस की चिंता बढ़ गई है। वीडियो में संजय दत्त अपने बेटे शरहान के साथ किसी मॉल में स्टिक का सहारा लेकर चलते दिख रहे हैं। संजय दत्त ही नहीं बल्कि उनका बेटा भी स्टिक के सहारे ही हुए चलता दिख रहा है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए मान्यता ने लिखा- 'पापा और बेटा जल्द ठीक होने की राह पर है। संजय दत्त और शरहान दोनों को वीडियो में एक दूसरे के सपोर्ट के साथ चलते देखा जा सकता है।
खबरों के अनुसार बीते दिनों संजय दत्त को बैडमिंटन खेलते समय एड़ी में चोट लगी थी। वहीं उनके बेटे शहरान के पैर में भी फैक्चर हुआ था। बीते हफ्ते ही शहरान को अपने प्लास्टर से छुटकारा मिला है।
बता दें कि साल 2020 सितंबर-अक्टूबर में संजय दत्त को चौथी स्टेज का लंग कैंसर डिटेक्ट हुआ था। उनकी कई राउंड की कीमोथेरिपी चली थी। इसके बाद वह कैंसर फ्री हो गए थे।
वर्क फ्रंट की बात करें तो संजय दत्त हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'भुज द प्राइड ऑफ इंडिया' में नजर आए थे। वह जल्द ही केजीएफ चैप्टर 2 और शमशेरा जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।