गुरुवार, 5 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sanjay Dutt, Ranbir Kapoor, Barfi
Written By

संजय दत्त ने उड़ाया रणबीर का मजाक... क्यों चुना तुम्हें मुझ पर बनने वाली फिल्म में

संजय दत्त ने उड़ाया रणबीर का मजाक... क्यों चुना तुम्हें मुझ पर बनने वाली फिल्म में - Sanjay Dutt, Ranbir Kapoor, Barfi
संजय दत्त के प्रिय निर्देशक राजकुमार हिरानी एक फिल्म बना रहे हैं जो संजय दत्त के जीवन पर आधारित है। सुनील दत्त और नरगिस के बेटे संजय के जीवन में कई उतार-चढ़ाव रहे हैं। ड्रग्स, अपराध, हथियार, जेल, लड़कियां, स्टारडम जैसी कई बातें उनके जीवन का हिस्सा रही हैं जिस पर अच्छी फिल्म बनाई जा सकती है। हिरानी की फिल्म में संजय दत्त के किरदार में रणबीर कपूर नजर आएंगे। पिछले दिनों संजय दत्त ने अपने घर पर पार्टी रखी। सजा काटने के बाद संजू बाबा इन दिनों खूब पार्टियां कर रहे हैं। इस पार्टी में रणबीर कपूर, राजकुमार हिरानी आदि मौजूद थे। संजय दत्त से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि संजू बाबा ने रणबीर कपूर के साथ ऐसा मजाक कर डाला कि रणबीर सन्न रह गए। मजाक-मजाक में संजय ने अपने दिल की बात कह दी। 
क्या कहा संजू बाबा ने... अगले पेज पर

संजय दत्त ने कहा कि मैं तुमको लेकर एक फिल्म बनाने वाला हूं, जिसका नाम होगा 'लड्डू'। यह सुन रणबीर अचरज में पड़ गए। फिर संजय ने कहा कि इसके बाद मैं इमरती, जलेबी और पेड़ा बनाऊंगा। मैंने तुम्हारी 'बर्फी' फिल्म देखी और मुझे समझ नहीं आया कि तुमने ऐसी फिल्म क्यों की? यह सुन रणबीर को समझ आया कि संजय को उनकी 'बर्फी' फिल्म बिलकुल पसंद नहीं आई। इसके बाद संजय ने कहा कि तुम मेरी भूमिका अदा कर रहे हो। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि तुम्हें क्यों चुन लिया गया है। फिर संजय ने उन्हें सलाह दी। संजय ने कहा कि रणबीर को मर्दाना रोल करना चाहिए। हाथ में गन पकड़े माचो मैन की तरह फिल्मों में नजर आना चाहिए। संजय ने कहा कि मैंने, सलमान और अजय ने यही सब किया तभी इतनी लंबी इनिंग खेल पाए। संजय की यह बात सुन खामोशी छा गई। संजय दत्त की रणबीर सम्मान करते हैं, इसलिए वे यह सब सुनते रहे। 
ये भी पढ़ें
ऑफिस क्रिसमस पार्टी का पोस्टर