• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sanjay Dutt, Rajkumar Hirani, Madhuri Dixit
Written By

बायोपिक में नहीं होगी संजय दत्त की यह लव स्टोरी

बायोपिक में नहीं होगी संजय दत्त की यह लव स्टोरी - Sanjay Dutt, Rajkumar Hirani, Madhuri Dixit
संजय दत्त के जीवन पर बनने जा रही फिल्म का सिने प्रेमी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रणबीर कपूर को लेकर राजकुमार हिरानी ये फिल्म बनाने जा रहे हैं जिसमें संजय दत्त के जीवन के खट्टे-मीठे पलों का समावेश होगा। संजय की जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए। जेल, ड्रग्स, करियर और प्रेम-प्रसंग के कारण संजय हमेशा चर्चित रहे। सुनने में आया है कि संजय के एक प्रेम-प्रसंग को फिल्म में नहीं दिखाया जाएगा। 
कौन-सा है ये प्रेम-प्रसंग... अगले पेज पर 
 

माधुरी दीक्षित और संजय दत्त भी कभी नजदीक आए थे। हालांकि दोनों ने सार्वजनिक रूप से कभी इस बात को नहीं स्वीकारा, लेकिन सभी इस बात को जानते थे। कुछ फिल्मों में साथ काम करते हुए दोनों दोस्ती हुई जो वक्त के साथ गहरा गई। खलनायक, साजन, थानेदार जैसी फिल्मों में उनकी केमिस्ट्री खूब सराही भी गई है। कहा जाता है कि दोनों ने शादी करने का फैसला भी ले लिया था, लेकिन संजय दत्त पर कई आरोप लगे और टाडा के तहत उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इस घटना के बाद माधुरी ने अपने कदम वापस खींच लिए। शायद उनके परिवार वाले भी इसके लिए राजी नहीं थे। यह प्रेम-प्रसंग मंजिल तक नहीं पहुंच पाया। 
फिल्म में क्यों नहीं होगा यह प्रेम-प्रसंग... अगले पेज पर 
 

सूत्रों का कहना है कि संजय दत्त ने ही इसके लिए मना किया है। माधुरी दीक्षित शादीशुदा हैं और संजय नहीं चाहते कि उनके वैवाहिक जीवन में किसी तरह की परेशानियां उत्पन्न हो। यदि यह अफेयर दिखाया गया तो एक तरह से संजय-माधुरी की नजदीकी की पुष्टि हो जाएगी और यह संजय नहीं चाहते।
ये भी पढ़ें
मीका करेंगे सरबजीत की बेटी की शादी