शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sarabjit, Mika Singh, Dalbir Kaur
Written By

मीका करेंगे सरबजीत की बेटी की शादी

मीका करेंगे सरबजीत की बेटी की शादी - Sarabjit, Mika Singh, Dalbir Kaur
सरबजीत की जिंदगी पर आधारित फिल्म 'सरबजीत' 20 मई को प्रदर्शित होने जा रही है। सरबजीत की बहन दलबीर कौर ने अपने भाई को रिहा कराने के लिए लंबी लड़ाई लड़ी थी और इससे गायक मीका सिंह बेहद प्रभावित हुए। 
 
एक रियलिटी शो में मीका को दलबीर के साथ स्टेज साझा करने का अवसर मिला। दलबीर जब लड़ाई लड़ रही थीं तब मीका के भाई शमशेर सिंह ने दलबीर का साथ दिया था। मीका ने दलबीर को वादा किया है कि सरबजीत की बेटी पूनम की शादी का सारा खर्चा वे उठाएंगे। 
सरबजीत एक किसान था जो अनजाने सीमा-रेखा पार कर गया। पाकिस्तान में उसे पकड़ कर जेल में डाल दिया गया। बहन दलबीर ने उसे रिहा कराने की लड़ाई दो दशक तक लड़ी। सरबजीत की जेल में हत्या कर दी गई। सरबजीत की इस दर्दनाक कहानी पर निर्देशक उमंग कुमार ने फिल्म बनाई है।