गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sanjay dutt first look poster out from film kd the devil on his birthday
Last Modified: सोमवार, 29 जुलाई 2024 (14:46 IST)

संजय दत्त के जन्मदिन पर फैंस को मिला गिफ्ट, केडी : द डेविल से सामने आया एक्टर का फर्स्ट लुक पोस्टर

sanjay dutt first look poster out from film kd the devil on his birthday - sanjay dutt first look poster out from film kd the devil on his birthday
Sanjay Dutt Birthday: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त 29 जुलाई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर संजय दत्त को ढेरों बधाईयां मिल रही है। वहीं संजय दत्त के फैंस को भी इस मौके पर एक खास गिफ्ट मिला है। 
 
संजय दत्त के जन्मदिन के मौके पर उनकी अगली फिल्म 'केडी : द डेविल' के मेकर्स ने एक्टर का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया है। इस फिल्म में वह धक देवा का रोल निभा रहे हैं, जो वाकई हैरान करने वाला है।
 
पोस्टर में संजय दत्त एक विंटेज कार के सामने खड़े दिख रहे हैं। उन्होंने सिर पर पुलिस की कैप, हाथ में लाल छड़ी, गले में पुलिस बेल्ट, लेपर्ट प्रिंट शर्ट और लूंगी पहनी हुई है। पोस्टर में संजय दत्त के बाल और दाढ़ी काली नजर आ रही हैं। पोस्टर से साफ जाहिर है की वह फिल्म में पुलिसवाले का रोल निभा रहे हैं। 
 
इस पोस्टर को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, शैतान के लोकतंत्र के भगवान, धक देवा, #KD के विंटेज बैटलफील्ड में कदम रखते हुए, तीव्रता का तूफान लेकर आए हैं। हमारे प्यारे संजय दत्त सर को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ! हम उन्हें #KDTheDevil में पाकर बहुत खुश हैं।
 
वहीं इस फिल्म का हिस्सा बनने पर संजय दत्त कहते हैं, मैं केडी - द डेविल का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं। प्रेम सर ने जिस तरह से फिल्म की दुनिया की कल्पना की है, वह मुझे बहुत पसंद आया। यह एक ऐतिहासिक एक्शन और पैन इंडिया फिल्म है। मुझे इस टीम का हिस्सा बनकर बहुत अच्छा लगा, जिसमें इंडस्ट्री के कुछ बेहतरीन और टैलेंटेड लोग इस प्रोजेक्ट के लिए साथ काम कर रहे थे।
 
बता दें कि ध्रुव सरजा स्टारर 'केडी - द डेविल' में शिल्पा शेट्टी, नोरा फतेही, रमेश अरविंद, वी रविचंद्रन भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। 1970 के दशक के बैंगलोर की सच्ची घटनाओं पर आधारित इस पीरियड एक्शन एंटरटेनर को केवीएन प्रोडक्शंस ने प्रस्तुत किया है। फिल्म तमिल, कन्नड़, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में रिलीज होने के लिए तैयार है।
ये भी पढ़ें
सावन के मौसम में ग्रीन साड़ी पहन रश्मिका मंदाना ने लूटी महफिल, देखिए तस्वीरें