बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Rashmika Mandanna looks gorgous in a green saree photos goes viral
Last Modified: सोमवार, 29 जुलाई 2024 (15:30 IST)

सावन के मौसम में ग्रीन साड़ी पहन रश्मिका मंदाना ने लूटी महफिल, देखिए तस्वीरें

Rashmika Mandanna looks gorgous in a green saree photos goes viral - Rashmika Mandanna looks gorgous in a green saree photos goes viral
Rashmika Mandanna Photo: रश्‍मिका मंदाना साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीत चुकी हैं। इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर भी अपनी ग्लैमरस तस्वीरों से फैंस को दिवाना बनाती रहती हैं। चाहे वेस्टर्न हो या ट्रेडिशनल रश्मिका हर आउटफिट में बेहद खूबसूरत लगती हैं।
 
हाल ही में रश्‍मिका मंदाना ने अपने देसी लुक्स का जादू फैंस पर चलाया है। एक्ट्रेस ने ग्रीन कलर की साड़ी में अपनी कुछ दिलकश तस्वीरें शेयर की है, जिसपर गोल्डन प्रिंट है।
 
रश्मिका ने साड़ी के साथ ग्रीन कलर का कटस्लीव ब्लाउज वियर किया है। इसके साथ एक्ट्रेस ने अपनी साड़ी के साथ मैचिंग का ही एक हार्ट शेप बैग भी कैरी किया है, जिसपर उनके नाम के इनिशियल यानी 'RM' लिखा है।
 
रश्मिका मंदाना ने लाइट टोन मेकअप और बालों को जूड़ा बनाकर अपना लुक कम्प्लीट किया है। उन्होंने अपने बालोंको गुलाब के फूलों से भी सजाया है। वहीं एक्ट्रेस ने कानों में गोल्डन लॉन्ग ईयरिंग्स कैरी किए हैं।
 
तस्वीरों में रश्मिका मंदाना एक से बढ़क एक अंदाज में पोज देती नजर आ रही है। सावन के मौसम में हरी-भरी साड़ी पहन रश्मिका ने फैंस का दिल ही जीत लिया है। 
ये भी पढ़ें
ओलंपिक देखने के लिए जा रहे हैं पेरिस तो इन जगहों पर घूमने का ज़रूर बनाएं प्लान