गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sanjay Datt, Biopic, Rajkumar Hirani, Ranbir Kapoor, Aamir Khan
Written By

संजय दत्त की बायोपिक में आमिर खान

संजय दत्त की बायोपिक में आमिर खान - Sanjay Datt, Biopic, Rajkumar Hirani, Ranbir Kapoor, Aamir Khan
पिछले साल यह खबर थी कि संजय दत्त की बायोपिक में उनके पिता सुनील दत्त की भूमिका निभाने के लिए आमिर खान को अप्रोच किया गया था। राजकुमार हिरानी चाहते थे कि आमिर खान ही यह भूमिका निभाएं, लेकिन आमिर ने बाद में इसके लिए मना कर दिया और यह रोल परेश रावल ने किया। 
 
अब खबर है कि भले ही आमिर ने इस बायोपिक में काम करने से मना कर दिया हो लेकिन उन्हें फिल्म में कैमियो के तौर पर देखा जा सकता है। बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट के साथ तब्बु भी नज़र आ सकती हैं। मुन्नाभाई एमबीबीएस के लिए संजय दत्त को फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था, इसी सीन को दर्शाने के लिए कई स्टार्स कैमियो रोल में होंगे। रिपोर्ट के मुताबिक आमिर भी अपनी स्पेशल अपीरियंस के लिए फिल्म के सेट पर स्पॉट हो रहे हैं। 
 
फिल्म का टैंटेटिव नाम 'संजु' है। यह फिल्म 30 मार्च, 2018 को रिलीज होगी। रणबीर फिल्म में मुख्य भुमिका निभा रहे हैं। इनके अलावा, फिल्म में मनीषा कोइराला, दीया मिर्जा, अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर और विक्की कौशल भी दिखाई देंगे।
 
ये भी पढ़ें
प्रियंका, दीपिका से कैटरीना बेहतर : सलमान खान