रविवार, 2 अप्रैल 2023
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sana khan announces her pregnancy says cant wait to hold my baby
Written By WD Entertainment Desk
पुनः संशोधित शुक्रवार, 17 मार्च 2023 (12:58 IST)

धर्म के लिए शोबिज छोड़ने वाली सना खान बनने वाली हैं मां

कभी ग्लैमरस एक्ट्रेस रही सना खान ने इस्लाम धर्म के रास्ते पर चलने के लिए शोबिज की दुनिया से दूरी बना ली थी। उन्होंने कहा था कि अब वह अपनी जिंदगी अल्लाह के रास्ते पर चलकर गुजारने वाली हैं। इसके बाद सना खान ने 2020 में मौलवी अनस सईद संग निकाह रचा लिया था। भले ही सना ने मनोरंजन जगत को अलविदा कह दिया हो, लेकिन वह सोशल मीडिया के जरिए अपनी लाइफ के बारे में बताती रहती हैं।

 
हाल ही में सना खान ने एक खुशखबरी शेयर की है। शादी के ढाई साल बाद सना खान मां बनने वाली हैं। एक इंटरव्यू के दौरान सना और उनके पति ने इस खबर को शेयर किया है। सना ने बताया कि उनकी डिलीवरी जून के अंत या जुलाई की शुरुआत में होने वाली है.
 
जब सना से पूचा गया कि वह मां बनने जा रही हैं तो उन्हें कैसा महसूस हो रहा है। इसपर उन्होंने कहा, 'बहुत अच्छा। मैं इसके लिए एक्साइटेड हूं। जाहिर है, यह पूरी तरह से एक अलग यात्रा है। भावनात्मक रूप से भी थोड़ा ऊपर नीचे महसूस कर रही हूं। लेकिन मुझे लगता है कि यह एक खूबसूरत सफर है। 
 
बता दें कि सना खान ने इंडस्ट्री छोड़ने की जानकारी एक पोस्ट लिखकर दी थी। सना ने लिखा था, यह जिंदगी असल में मरने के बाद की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए है। और वो इसी सूरत में बेहतर होगी, जब बंदा अपने पैदा करने वाले के हुकुम के मुताबिक जिंदगी गुजारे और सिर्फ दौलत और शोहरत को अपना मकसद ना बनाए।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे फिल्म समीक्षा: एक मां ने बच्चों के लिए लड़ी देश से लड़ाई