मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sambhavna seths father who tested corona positive passes away after suffering cardiac arrest
Written By
Last Modified: रविवार, 9 मई 2021 (11:35 IST)

संभावना सेठ के पिता का निधन, कोरोना संक्रमण के बाद पड़ा दिल का दौरा

संभावना सेठ के पिता का निधन, कोरोना संक्रमण के बाद पड़ा दिल का दौरा - sambhavna seths father who tested corona positive passes away after suffering cardiac arrest
कोरोनावायरस की दूसरी लहर ने देशभर में तहलका मचा दिया है। इस वायरस की वजह से हजारों लोग हर दिन अपनी जान गवां रहे हैं। कई सेलेब्स ने भी दुनिया को अलविदा कहा है तो वहीं कई स्टार्स के करीबी भी दुनिया छोड़ चुके हैं। अब एक्ट्रेस संभावना सेठ के पिता का भी निधन कोविड की वजह से हो गया है। 

 
संभावना सेठ ने पिता के निधन की जानकारी इंस्टाग्राम पर दी है। संभावना ने एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें लिखा है, शनिवार शाम 5.37 बजे संभावना ने कोविड 19 के बाद कार्डियक अटैक से अपने पिता को खो दिया। कृपया उनकों अपनी प्रार्थनाओं में जगह देगा।
 
इस पोस्ट के अंत में अविनाश ने लिखा है, यानि ये पोस्ट संभावना के पति ने किया है। बता दें कि संभावना सेठ अपने पति अविनाश द्विवेदी के साथ कोरोना काल में मदद में जुटी हुई हैं। 
 
बीते दिनों संभावना सेठ ने अपने पिता के लिए अस्पताल में बेड की गुहार लगाई थी। संभावना ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए एक पोस्ट शेयर कर लिखा था कि, 'दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में बेड दिलाने में कोई मेरी मदद कर सकता है। यह मेरे घर के नजदीक है। मेरे पिता कोरोना संक्रमित हैं और उन्हें बेड की जरूरत है। वो इस समय मेरे भाई के साथ अस्पताल के बाहर बेड के लिए इंतजार कर रहे हैं।'
 
 
ये भी पढ़ें
Kareena Kapoor ने फैंस को दिखाई अपने छोटे बेटे की झलक, भाई को गोद में लिए नजर आए Taimur