गुरुवार, 12 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. salman khan unveils his look for kabhi eid kabhi diwali
Written By
Last Modified: शनिवार, 14 मई 2022 (13:11 IST)

सलमान खान ने शुरू की नई फिल्म की शूटिंग, फैंस के बीच छाया भाईजान का लुक

सलमान खान ने शुरू की नई फिल्म की शूटिंग, फैंस के बीच छाया भाईजान का लुक | salman khan unveils his look for kabhi eid kabhi diwali
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्मों का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। सलमान इन दिनों अपनी अपकमिंग‍ फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' को लेकर सुर्खियों में हैं। सलमान खान ने अपनी इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है।

 
इसके साथ सलमान ने अपना लुक भी रिवील कर दिया है। इस फिल्म में सलमान बिल्कुल नए अवतार में नजर आ रहे हैं। सलमान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कभी ईद कभी दिवाली' से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है। 
 
तस्वीर में सलमान खान लंबे बाल, आंखों पर ब्लैक शेड्स और हाथ में लोहे की रॉड लिए हुए नजर आ रहे हैं। एक्टर का ये नया लुक जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि इसमें सलमान को पहचानना मुश्किल हो रहा है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए सलमान ने लिखा, 'नई फिल्म की शूटिंग शुरू।'
 
बता दें कि इस फिल्म में सलमान खान के साथ आयुष शर्मा और पूजा हेगड़े नजर आने वाली हैं। बताया जा रहा है कि 'कभी ईद कभी दिवाली' से शहनाज गिल भी बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। 
 
'कभी ईद कभी दिवाली' के अलावा सलमान खान 'टाइगर 3' में नजर आएंगे. वहीं शाहरुख खान की 'पठान' और तेलुगू फिल्म 'गॉड फादर' में भी उनका केमियो रोल देखने को मिलेगा. 'गॉड फादर' उनकी तेलगू डेब्यू फिल्म है.
 
ये भी पढ़ें
अपनी फिल्मों में सिर्फ लता मंगेशकर की आवाज चाहती थीं मधुबाला, बनवाया था कॉन्ट्रैक्ट