मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. salman khan to launch his bodyguard shera son tiger searching for a good script
Written By

बॉडीगार्ड शेरा के बेटे टाइगर को बॉलीवुड में लांच करेंगे सलमान खान

बॉडीगार्ड शेरा के बेटे टाइगर को बॉलीवुड में लांच करेंगे सलमान खान - salman khan to launch his bodyguard shera son tiger searching for a good script
सुपरस्टार सलमान खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के गॉडफादर भी माने जाते हैं। वे अब तक कई नए चेहरों को बॉलीवुड में लांच कर चुके हैं। सलमान जल्द ही अपने प्रोडक्शन की अगली फिल्म नोटबुक के जरिए प्रनूतन बहल और जहीर इकबाल को लांच करने जा रहे हैं। और अब एक और खबर आ रही है कि सलमान अपने बॉडीगार्ड शेरा के बेटे टाइगर को भी फिल्मी दुनिया में लांच करने वाले हैं।


सलमान खान ने खुद इस खबर को कंफर्म करते हुए कहा कि 'शेरा के बेटे टाइगर को सही शिक्षा दी जा रही है, इसके अलावा कई प्रोड्यूसर और डायरेक्टर पहले से ही टाइगर के साथ काम करने की योजनाएं बना रहे हैं। शेरा का मानना है कि मेरे से अच्छा निर्णय कोई और नहीं ले सकता है, इसलिए मैं अभी अच्छी स्क्रिप्ट की तलाश कर रहा हूं। अभी तक ऐसी कोई स्क्रिप्ट मेरे पास नहीं आई है।' 
 
सलमान से जब पूछा गया कि वह सिर्फ अपने जानने वालों को ही क्यों फिल्मों में लांच करते है तो इस सवाल पर उन्होंने कहा कि जिन लड़कों को मैं देखता हूं, मिलता हूं वह काफी मेहनती होते है। वह खुद को सही तरीके से प्रेजेन्ट करने में काफी मेहनत करते है। मेरे कई दोस्त है लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि मैं हर किसी के बच्चे को लांच करुंगा।
 
शेरा के बेटे टाइगर अभी बॉलीवुड की बारीकियों को परखने में व्यस्त हैं। फिल्म 'सुल्तान' में टाइगर बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी काम कर चुके हैं। टाइगर काफी ज्यादा स्मार्ट हैं और एक हीरो वाला फेस रखते हैं। अब देखना ये है कि सलमान खान को कब इनके लिए बेहतरीन स्क्रिप्ट मिलती हैं।
ये भी पढ़ें
आमिर खान ने शेयर किया मजेदार किस्सा, क्यों शाहरुख खान के घर पार्टी में टिफिन लेकर पहुंचे?