शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. tiger shroff reaction of disha patani hot photo
Written By

दिशा पाटनी की हॉट फोटो पर टाइगर श्रॉफ ने दिया ऐसा रिएक्शन

दिशा पाटनी की हॉट फोटो पर टाइगर श्रॉफ ने दिया ऐसा रिएक्शन - tiger shroff reaction of disha patani hot photo
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ अक्सर अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में छाए रहते हैं। दोनों अक्सर साथ में लंच और डिनर डेट पर स्पॉट होते हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर वे एक-दूसरे की पोस्ट को लाइक और कमेट् भी करते हैं। हाल ही में दिशा ने स्व‍ीमिंग सूट में तस्वीर शेयर की, जिसे देखकर टाइगर श्रॉफ खुद को कमेंट करने से रोक नहीं सके।


दिशा पाटनी की तस्वीर पर यूं तो टाइगर श्रॉफ ने एक भी शब्द नहीं लिखा लेकिन उन्होंने कुछ इमोजी बना डाले। इन इमोजी से साफ है कि टाइगर श्रॉफ दिशा की तारीफ में क्या कहना चाह रहे हैं। टाइगर ने आग वाले इमोजी बनाए है जिससे ये साफ जाहीर होता है कि दिशा टाइगर को इस बिकनी में काफी हॉट लग रही है।

दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ के बीच अफेयर के चर्चे काफी लंबे वक्त से हैं, लेकिन दोनों में से कभी किसी ने भी अपने रिलेशन पर खुलकर कुछ नहीं कहा। दोनों ने साथ में 'बागी 2' में ही साथ काम किया है, जो बॉक्स ऑफिस पर बंपर हिट रही है। दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने इतना प्यार दिया कि यह टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी के करियर की सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई थी। 
 
टाइगर श्रॉफ जल्द ही करण जौहर की अगली फिल्म स्टूडेंट ऑफ द इयर 2 में नजर आने वाले हैं। फिल्म में उनके साथ अनन्या पांडे और तारा सुतारिया नजर आएंगी। वहीं, दिशा जल्द ही 'भारत' और 'मलंग' में नजर आएंगी। 'भारत' जहां इसी साल रिलीज़ होगी, वहीं 'मलंग' 2020 में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
यह है लोटपोट कर देने वाला चुटकुला : स्टूल चाहिए, जल्दी करो...