मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. salman khan to be godfather for sooraj pancholi girlfreind larissa bonesi
Written By

इस विदेशी हसीना पर मेहरबान हुए सलमान खान, सूरज पंचोली से है खास कनेक्शन!

इस विदेशी हसीना पर मेहरबान हुए सलमान खान, सूरज पंचोली से है खास कनेक्शन! - salman khan to be godfather for sooraj pancholi girlfreind larissa bonesi
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को फिल्म इंडस्ट्री में न्यूकमर का गॉडफादर माना जाता है। सलमान ने बॉलीवुड में कई नए चेहरों को फिल्मों में मौका दिया है और वे काफी हद तक कामयाब हुए हैं। ऐसे कई नाम बॉलीवुड में मौजूद हैं, जिन्हें सिर्फ सलमान खान की बदौलत ही जाना जाता है।
Photo : Instagram
सलमान ने कई स्टार्स को इंड्स्ट्री में लॉन्च किया है। डेजी शाह, वरीना हुसैन, सूरज पांचोली, आथिया शेट्टी, प्रणुतन बहल और जहीर इकबाल समेत ऐसे कई नाम हैं, जिन्हें सलमान ने पहचान दिलाई है। पिछले दिनों ही खबर आई थी कि सलमान अपनी आगामी फिल्म दबंग 3 में मशहूर फिल्मकार महेश मांजरेकर की बेटी सई को मौका देने जा रहे हैं।
Photo : Instagram
अब एक और खबर आ रही है कि सलमान एक विदेशी हसीना पर भी मेहरबान हो गए हैं। हसीना कोई और नहीं बल्कि उनकी फिल्म 'हीरो' से बॉलीवुड डेब्यू कर चुके सूरज पांचोली की ब्राजीलियन गर्लफ्रेंड लारिसा बोनेसी हैं। लारिसा और सूरज एक दूसरे को काफी वक्त से डेट कर रहे हैं।
Photo : Instagram
खबर है कि सूरज की गर्लफ्रेंड को सलमान की बदौलत एक म्यूजिक वीडियो मिला है। रिपोर्ट के अनुसार इस वीडियो एलबम की शूटिंग जल्द ही लंदन में होने वाली है। इस वीडियो को जाने माने कॉरियोग्राफर मुदस्सर खान डायरेक्ट करेंगे। मुदस्सर सलमान के काफी करीब हैं। 
Photo : Instagram
ब्राजील में जन्मीं लारिसा बोनेसी ने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत 2011 में की थी। लारिसा बोनेसी भारत में काम करने से पहले चाइना, अर्जेंटीना और थाइलैंड में भी काम कर चुकी हैं। बॉलीवुड में देसी ब्वॉय फिल्म में लारिसा नजर आ चुकी हैं।
Photo : Instagram
सूरज पंचोली और लारिसा बोनेसी की मुलाकात मुंबई के एक जिम में हुई थी। इसके बाद दोनों की दोस्ती हुई और फिर प्यार भी हो गया। बताया जा रहा है कि दोनों करीब 3 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
पति साहिल सांघा से अलग हुईं दीया मिर्जा, सोशल मीडिया पर लिखा- हमेशा दोस्त रहेंगे