शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Tiger Zinda Hai, Ali Abbas Zafar
Written By

सलमान खान के लिए पसंद किए जा रही हैं बंदूक!

सलमान खान के लिए पसंद किए जा रही हैं बंदूक! - Salman Khan, Tiger Zinda Hai, Ali Abbas Zafar
सलमान खान एक फिल्म करने वाले हैं और फिल्म का निर्देशक फिल्म को लेकर इतना उत्साहित हो गया है कि सलमान फिल्म में कौन सी गन चलाएंगे, ये पसंद करने के लिए भी निर्देशक विदेश की खाक छान रहा है। आमतौर पर यह काम फिल्म के सहायक निर्देशक करते हैं, लेकिन इस एक्शन फिल्म को खास बनाने के लिए यह निर्देशक इतने जतन कर रहा है। पहले उसने लोकेशन ढूंढने के लिए कई विदेश यात्राएं की। जब लोकेशन पसंद आ गई तो अब हथियारों को पसंद किया जा रहा है। कई फिल्मों में असली गन्स का इस्तेमाल किया जाता है ताकि एक्शन के दृश्य वास्तविक लगे। 
कौन सी फिल्म और कौन है निर्देशक... अगले पेज पर
 
 

निर्देशक का नाम है अली अब्बास जफर। ये सलमान को लेकर 'सुल्तान' बना चुके हैं। अब 'एक था टाइगर' का सीक्वल 'टाइगर जिंदा है' के नाम से बना रहे हैं। कबीर खान ने 'एक था टाइगर' निर्देशित की थी और अली चाहते हैं कि उनका काम कबीर खान से हट कर लगे। साथ ही उनके काम की तुलना कबीर के काम से होगी और इस दबाव का सामना भी अली कर रहे हैं। अली की पिछली फिल्म 'सुल्तान' ने 300 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था। अली पर यह दबाव भी होगा कि 'टाइगर जिंदा है' व्यवसाय के मामले में सुल्तान से आगे निकले। इस फिल्म में कैटरीना कैफ हीरोइन हैं और क्रिसमस पर फिल्म के प्रदर्शित होने की उम्मीद है। हालांकि फिल्म की शूटिंग मार्च से शुरू होगी, लेकिन फिल्म अपने तयशुदा तारीख पर ही रिलीज होगी। 
ये भी पढ़ें
अक्षय कुमार ने मेरे मोबाइल से हीरो को मैसेज कर दिया 'आई लव यू'