गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. Akshay Kumar, Huma Qureshi, Jolly LLB 2

अक्षय कुमार ने मेरे मोबाइल से हीरो को मैसेज कर दिया 'आई लव यू'

अक्षय कुमार ने मेरे मोबाइल से हीरो को मैसेज कर दिया 'आई लव यू' - Akshay Kumar, Huma Qureshi, Jolly LLB 2
अक्षय कुमार फिल्म इंडस्ट्री में भले ही बड़े हमेशा संजीदा से दिखने वाले हीरो हों या फिल्मों के जरिए लोगों को लाख जिम्मेदार बनने की बात करते हों लेकिन उनके अंदर अभी भी एक बदमाश-सा बच्चा छिपा हुआ है। यकीन नहीं आता है तो उनके मजाक के बारे में उनकी ही 'जॉली एलएलबी' की हीरोइन हुमा से पूछ लीजिए।
 
हुमा कहती हैं कि अक्षय अगर आपके आसपास हैं तो जरा संभलकर रहिए और सबसे पहले अपने मोबाइल को चेक कीजिए, क्योंकि वे किसी को भी आपके मोबाइल से मैसेज कर सकते हैं। एक बार अक्षय ने मेरे मोबाइल से कुछ हीरो को 'आई लव यू' और 'आई वांट टू मैरी यू' जैसे मैसेज कर दिए। मेरी तो हालत ही खराब हो गई। जैसे ही मेरे हाथ में मोबाइल वापस आया तो मैंने सब लोगों को फोन लगाकर माफी मांगी कि ये सब मजाक में अक्षय ने कर दिया तथा मेरा ऐसा कोई मतलब नहीं था।
 
अब अगर आप इस प्रैंक के शॉक से बाहर आ गए हैं तो एक और मजाक भी सुन लीजिए। हुमा बताती हैं कि हम लखनऊ में होली के गाने को शूट कर रहे थे और हम बड़े अजीब-से मूड में थे। एक तो भीग जाते थे फिर कभी रंगों से भर जाते थे। ऐसे में कोरियोग्राफर रेमो और मैंने मिलकर पानी से भरे गुब्बारे अक्षय पर फोड़ने की प्लानिंग की। 

 
अब हमें यह नहीं पता था कि अक्षय के कुछ गुब्बारे एकदम बर्फ के पानी से भरे थे। तो जैसे ही अक्षय हमारी तरफ आए, मैंने दोनों हाथों में वही गुब्बारे पकड़े और अक्षय की तरफ बढ़ी। लेकिन अक्षय यह कैसे समझ गए, पता नहीं। उन्होंने मेरे दोनों हाथ पकड़े और साथ ही खड़े प्रोडक्शन हेड की पीठ पर दे मारे। अब मेरी हालत खराब कि मैं उन प्रोडक्शन हेड को क्या कहूं? मैंने जाने कितनी बार उन्हें 'सॉरी' कहा।

अक्षय ने भी बताया एक वाकया 
अक्षय खुद भी एक वाकया आपको बता रहे हैं कि हम बनारस में होली वाला गाना शूट कर रहे थे और मुझे अचानक से तलब लगी आइसक्रीम की। अब मैं किसी प्रोडक्शन मेंबर को कहता तो वो जरा देर लगा देता तो मैंने कहा निर्देशक साहब को कि अगर इस सीन में मेरे हाथों में आइसक्रीम होगी तो ज्यादा अच्छा होगा, तो निर्देशक साहब ने अपने असिस्टेंट को कहा और वो भागा आइसक्रीम लेने, जैसे कि अगर 1 या 2 मिनट में आइसक्रीम नहीं मिली तो वो जिंदगी से हाथ धो बैठेगा। 
 
खैर...! आइसक्रीम आई। मैंने एक-एक करके खाई...। जब मन भर गया तो कह दिया कि सीन में ऐसे मेरे हाथ में आइसक्रीम का होना मजेदार नहीं लगेगा...! चलो सुभाष (सुभाष कपूर) रहने देते हैं। अब मेरा पेट तो भर गया था ना! 
 
इसी वाकये को जब हुमा ने बयां किया तो बताया कि अक्षय इन पांचों आइसक्रीम के कप को खाते-खाते मुझसे पूछते जा रहे थे और मैं मना किए जा रही थी। अब अपना इतना खयाल तो रखना पड़ता है ना?
ये भी पढ़ें
जॉन और रितिक पर फिदा थीं तापसी पन्नू