• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Taapsee Pannu, John Abraham, Hrithik Roshan
Written By

जॉन और रितिक पर फिदा थीं तापसी पन्नू

Taapsee Pannu
मुंबई। अभिनेत्री तापसी पन्नू ने कहा है कि वे बॉलीवुड की कई हस्तियों पर फिदा थीं और यह सूची काफी लंबी है, लेकिन उन्हें जॉन अब्राहम और रितिक रोशन हमेशा ही बेहद आकर्षक लगे हैं।
तापसी ने कहा कि जब से वे फिल्में देखती आ रही हैं, तब से वे जॉन अब्राहम और रितिक रोशन पर फिदा हैं। वे इन दोनों अभिनेताओं को काफी आकर्षक मानती हैं, हालांकि उनकी पसंद बॉलीवुड पर ही खत्म नहीं होती, बल्कि हॉलीवुड के अभिनेता सैम क्लाफिन तक जाती है।
 
तापसी अपनी फिल्म ‘रनिंग शादी डॉट कॉम’ के ‘मैनरलेस मंजू’ गीत के लांच के मौके पर बोल रही थीं। जब अभिनेत्री से यह पूछा गया कि वे कौनसा गुण है जो वे एक पुरुष में देखना चाहती हैं तो उन्होंने कहा, आज के समय में एक वफादार और ईमानदार इंसान मिल जाए, यही काफी है। ऐसा कोई जो अपने दम पर बना हो, ईमानदार हो और सम्मानित हो, वरना जब मैं शादी करूंगी तो सूची भेज दूंगी। 
 
शूजीत सरकार द्वारा निर्मित यह फिल्म 17 फरवरी को रिलीज होगी। (भाषा)