बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. salman khan starrer lucky actress sneha ullal gets hospitalised
Written By

सलमान खान की 'लकी' एक्ट्रेस स्नेहा उल्लाल अस्पताल में भर्ती, बोलीं- जिंदगी में पहली बार ऐसा हुआ

Salman Khan
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने फिल्म इंडस्ट्री में कई हीरो और हीरोइन को लांच किया हैं। इसी लिस्ट में एक्ट्रेस स्नेहा उल्लाल का नाम भी शामिल है। स्नेहा ने सलमान खान की फिल्म 'लकी: नो टाइम फॉर लव' से बॉलीवुड में कदम रखा था।


स्नेहा उल्लाल पिछले कई सालों से फिल्मी पर्दे से दूर हैं लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। हाल ही में स्नेहा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके एक चौंकाने वाली खबर शेयर की है। स्नेहा ने बताया कि उन्हें 31 मई को तेज बुखार के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
 
Photo : Instagram
स्नेहा ने दो तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, पहली बार अपनी जिंदगी में मुझे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा, मुझे तेज बुखार है जिसके चलते में कई ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल के बेड पर पड़ी हूं, यह बहुत डरावना है लेकिन, मैं जल्द ठीक हो जाऊंगी।

Photo : Instagram
स्नेहा ने लिखा, मुझे ज्यादा से ज्यादा आराम करने की सलाह दी गई है। लेकिन मैं ऊब रही हूं। मेरे पास नेटफ्लिक्स और मेरा ख्याल करने वाले कई लोग हैं। लेकिन मैं घर जाने के लिए बेसब्र हूं। मैं आप के सभी के स्वस्थ होने की कामना करती हूं। 
 
2015 से स्नेहा फिल्मों से काफी दूर हो गई हैं, लेकिन अपने फैंस से वे हमेशा सोशल मीडिया के जरिए जुड़ी रहती हैं। सलमान के साथ फिल्म लकी से बॉलीवुड डेब्यू करने के बाद स्नेहा को कई फिल्मों के ऑफर मिले। स्नेहा फिल्म जाने भी दो यारों, आर्यन, तेलुगू फिल्म किंग, और करंट में नजर आ चुकी हैं। स्नेहा आखिरी बार हिन्दी फिल्म बेजुबां इश्क (2015) में नजर आई थीं।
ये भी पढ़ें
बस नहीं आई तो BMW खरीद ली : यह चुटकुला आपको हंसा देगा