गुरुवार, 13 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. salman khan shoots sikandar movie song bam bam bole with ribs injury
Last Modified: गुरुवार, 13 मार्च 2025 (12:04 IST)

पसली में चोट लगने पर दर्द से कराह रहे थे सलमान खान, लेकिन नहीं रोकी बम बम भोले गाने की शूटिंग

पसली में चोट लगने पर दर्द से कराह रहे थे सलमान खान, लेकिन नहीं रोकी बम बम भोले गाने की शूटिंग - salman khan shoots sikandar movie song bam bam bole with ribs injury
सलमान खान की मेहनत और काम के प्रति लगन कमाल की है। अपने काम को लेकर उनके जूनून का कोई जवाब नहीं है। सलमान दर्द को कभी आड़े नहीं आने देते और हर हाल में दमदार परफॉर्मेंस देने के लिए तैयार रहते हैं। सलमान खान इन ‍दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' को लेकर सुर्खियों में हैं। 
 
हाल ही में इस फिल्म का गाना 'बम बम भोले' रिलीज हुआ है। सलमान ने पसली में चोट लगने के बावजूद जबरदस्त गाने 'बम बम भोले' की शूटिंग पूरी की। एक फैन ने वीडियो शेयर किया जिसमें सलमान को अपनी चोटिल पसली को पकड़ते हुए दर्द में देखा गया। इसके बावजूद सलमान एक्टिव बने हुए हैं, इवेंट्स में हिस्सा ले रहे हैं और फैंस और मीडिया से भी मिल रहे हैं।
 
'बम बम भोले' एक होली सीन पर बेस्ड गाना है, जिसमें बड़े सेट पर कई डांसर्स और एक्टर्स के साथ शूटिंग की गई है। गाने में जबरदस्त एनर्जी और परफेक्शन की जरूरत थी। अपनी चोट की तकलीफ के बावजूद सलमान ने शूटिंग जारी रखने का फैसला किया, ताकि बड़े लेवल पर हो रही इस शूटिंग में कोई रुकावट न आए। 
 
सलमान ने शूट कैंसिल न करके ये साबित कर दिया कि वो अपने काम और टीम के प्रति कितने प्रोफेशनल और डेडीकेटेड हैं। गाने के डांस मूव्स आसान नहीं थे, और चोट के चलते हर मूव सलमान के लिए एक परीक्षा जैसा था। लेकिन सलमान ने अपने हौसले, नेचुरल चार्म और प्रोजेक्ट के लिए कमिटमेंट के दम पर दर्द के बावजूद बेहतरीन परफॉर्मेंस दी।
 
ऐसे ही लम्हे ये साबित करते हैं कि सलमान आज भी बॉलीवुड के सबसे चहेते स्टार्स में से एक क्यों हैं—वो अपने फैन्स के लिए हर हद पार कर जाते हैं। सलमान इस ईद पर फिल्म सिकंदर के साथ बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं, जिसमें उनके साथ रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन ए. आर. मुरुगदॉस ने किया है।
 
जैसे-जैसे सिकंदर की रिलीज़ का वक्त करीब आ रहा है, वैसे-वैसे फैंस की एक्साइटमेंट और क्रेज़ अपने पीक पर पहुंच रहा है। सलमान खान ईद 2025 पर सिकंदर के साथ बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी करने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। इसे साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं और डायरेक्शन की कमान ए.आर. मुरुगदॉस ने संभाली है।