बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Shah Rukh Khan, Karan Johar
Written By

करण जौहर की फिल्म में सलमान-शाहरुख!

सलमान खान
सलमान खान और शाहरुख खान में जब से दोस्ती हुई है तब से दोनों बेहद खुश हैं। पार्टी तो छोड़िए, एक-दूजे के घर आना-जाना शुरू कर दिया है। सलमान, शाहरुख की तो शाहरुख, सलमान की फिल्म के बारे में अच्छी बातें कहने लगे हैं। कुछ लोगों के दिमाग में इन दोनों सुपरस्टार्स को एक ही फिल्म में लेने के आइडिए भी कुलबुलाने लगे हैं, लेकिन ये सब के बस की बात नहीं है। दो भारी-भरकम स्टार्स को लेकर महंगी फिल्म बनाना तो दूर की बात, इनको राजी करना यानी रेगिस्तान से पानी निकालने वाली बात है। लेकिन ठहरिए, एक शख्स ऐसा है जो ऐसा कर सकता है। उसके लिए भी यह बात मुश्किल जरूर है, लेकिन असंभव नहीं। नाम है उसका करण जौहर। 


 
करण से जुड़े सूत्र बताते हैं कि वे एक ऐसी फिल्म प्लान कर रहे हैं जिसमें ये दोनों सितारे साथ दिखाई नजर आएं। यह एक एक्शन मूवी होगी। स्क्रिप्ट इस तरह लिखी जा रही है कि दोनों के रोल बराबरी के हो। न एक ज्यादा न दूजे का कम। करण ने इस बारे में सलमान या शाहरुख से बात नहीं की है। जब स्क्रिप्ट से वे पूरी तरह संतुष्ट हो जाएंगे तभी बात करेंगे। 
 
फिलहाल दोनों को एक फिल्म में लाना दूर की कौड़ी है क्योंकि यह फिल्म निकट भविष्य में शुरू होने की संभावना नहीं है। फिलहाल शाहरुख और सलमान दोनों ही व्यस्त हैं। उन्हें फुर्सत नहीं है। यदि फिल्म शुरू भी करना है तो 2018 के अंत तक शायद ही शुरू हो पाए। लेकिन यदि ऐसा होता है तो दोनों स्टार्स के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं होगा। 
ये भी पढ़ें
जब गोविंदा ने अपनी पत्नी को दिया था धर्मेन्द्र का फोटो