बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. खुल जा सिम सिम
  4. Govinda, Dharmendra, Khul Jaa Sim Sim
Written By

जब गोविंदा ने अपनी पत्नी को दिया था धर्मेन्द्र का फोटो

गोविंदा
फिल्म स्टार धर्मेन्द्र के फैंस दुनिया भर में फैले हुए हैं। गोविंदा भी धर्मेन्द्र के जबरदस्त प्रशंसक रहे हैं। वे धर्मेन्द्र के अभिनय और तंदुरुस्ती के भी कायल हैं। गोविंदा की नजर में धर्मेन्द्र मोस्ट हैंडसम मैन हैं। बात तब की है जब गोविंदा की पत्नी सुनीता गर्भवती थीं। गोविंदा ने सुन रखा था कि जब महिला गर्भवती हो और वह खूबसूरत शख्स का फोटो निहारे तो वैसी ही संतान उत्पन्न होती है। गोविंदा ने अपनी पत्नी सुनीता को धर्मेन्द्र का फोटो दिया जिसे वे हमेशा अपने पास रखती थीं। धर्मेन्द्र को यह बात जब गोविंदा ने बताई तो गरम धरम की आंखों से आंसू आ गए और उन्होंने गोविंदा को गले से लगा लिया। 
ये भी पढ़ें
जग्गा जासूस का फर्स्ट लुक