मंगलवार, 18 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Salman Khan, Marriage, Katrina Kaif, Kapil Sharma Show
Written By

सिर्फ 2 लोगों को पता है कि कब होगी सलमान खान की शादी: कैटरीना कैफ

सिर्फ 2 लोगों को पता है कि कब होगी सलमान खान की शादी: कैटरीना कैफ | Salman Khan, Marriage, Katrina Kaif, Kapil Sharma Show
सलमान खान की शादी कब होगी? यह प्रश्न लाखों बार पूछा जा चुका है, लेकिन अब तक जवाब नहीं मिला। सलमान खान भी इस सवाल से बोर हो चुके हैं, लेकिन ये सवाल उनके सामने अक्सर आ ही जाता है।
 
सलमान खान एक बार अपनी फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में कपिल शर्मा के शो में पहुंचे। उनके साथ उनकी खास दोस्त कैटरीना कैफ भी थीं।
 
सलमान की शादी का सवाल कैटरीना कैफ से पूछा गया- सलमान कब शादी करेंगें? कैटरीना ने फौरन जवाब दिया कि इसका जवाब केवल दो लोग जानते हैं। एक तो भगवान और दूसरे सलमान।
 
कैटरीना का यह जवाब सुन उपस्थित लोग हंसने लगे। कैटरीना ने स्पष्ट कर दिया कि सलमान की मर्जी पर ही यह निर्भर करता है कि वे कब शादी करेंगे।
 
गौरतलब है कि कैटरीना और सलमान का नाम लंबे समय से जुड़ा हुआ है, लेकिन दोनों ने इस बात को सार्वजनिक रूप से कभी स्वीकार नहीं किया।
 
सलमान और कैटरीना एक समय बेहद नजदीक थे। फिर कैटरीना की नजदीकियां रणबीर कपूर से बढ़ीं। बाद में ब्रेकअप के बाद वे फिर सलमान के नजदीक आ गईं।