• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Katrina Kaif, Rickshaw, Tubelight
Written By

सलमान खान... कार छोड़ रिक्शा में घर चले गए

सलमान खान
इसीलिए तो सलमान खान के बारे में कहा जाता है कि वे कब क्या कर बैठे कोई अंदाजा नहीं लगा सकता, खुद सलमान भी नहीं। 13 जून के दिन शायद सलमान अपनी कार में बैठने के लिए राजी ही नहीं थे। सुबह साइकिल पर घूम रहे थे तो शाम को आटो रिक्शा में। 
 
मेहबूस स्टुडियो में अपनी आगामी फिल्म 'ट्यूबलाइट' का प्रमोशन कर रहे थे। वहीं पर रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ भी अपनी आने वाली फिल्म 'जग्गा जासूस' के प्रचार में व्यस्त थे। कैटरीना के वहां होने की खबर जैसे ही सलमान के कानों तक पहुंची वे कैटरीना से बतियाने पहुंच गए। कुछ देर दोनों ने बात की। कैटरीना को जेंटलमैन की तरह सलमान उनकी कार तक छोड़ने गए। 
इसके बाद बजाय अपनी शानदार कार में जाने के सलमान ने एक आटोरिक्शा मंगाया और घर की ओर निकल पड़े। साथ में टिप्स वाले रमेश तौरानी को भी अपने साथ बैठा लिया। लोग देखते ही रह गए और इसी तरह लोगों को हैरत में डालना ही तो सलमान को पसंद है। 
ये भी पढ़ें
ज्योति सेठी... टॉलीवुड से बॉलीवुड की ओर