गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Jyotii Sethi to make her Bollywood debut with PHULLU
Written By

ज्योति सेठी... टॉलीवुड से बॉलीवुड की ओर

फुल्लू से शुरुआत

ज्योति सेठी... टॉलीवुड से बॉलीवुड की ओर - Jyotii Sethi to make her Bollywood debut with PHULLU
ज्योति सेठी, जिन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत प्रसिद्ध टॉलीवुड फिल्म 'व्हेअर इज़ विद्या बालन' के साथ की थी, अपना बॉलीवुड करियर निर्देशक अभिषेक सक्सेना की 'फुल्लू' के साथ करने जा रही हैं। 
 
फिल्म ग्रामीण महिलाओं में पीरियड्स के दौरान सफाई की कमी पर आधारित है। फिल्म में दिखाया जाएगा कैसे एक आदमी 'फुल्लू' (जिसकी भूमिका में शारीब हाशमी हैं) इस समस्या को उठाता है। फिल्म के मेकर्स ने एक खूबसूरत टीजर जारी किया है जिसमें ज्योति सेठी दिखाई दे रही हैं और आवाज शारीब हाशमी की है। 
 
ज्योति को एक सिंगल ट्रेक, जो प्रसिद्ध गायक और अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल का था, में खासा पसंद किया गया था। इसके बाद उन्होंने एक पंजाबी शॉर्ट फिल्म में एमी विर्क के साथ काम किया। ज्योति हमेशा से एक लेक्चरर बनाना चाहती थीं परंतु उन्हें क्या पता था कि उनके लिए कुछ और निश्चित था। 
 
एक मॉडलिंग असाइमेंट के बाद, उन्होंने शोबिज़ में करियर बनाने की ठान ली। ज्योति टाटा स्काय, पेप्सोडेंट और उत्सव फैशन जैसे कई विज्ञापनों में नजर आ चुकी हैं। 
ये भी पढ़ें
जग्गा जासूस म्युजिकल है... हर बात म्युजिक के साथ