• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Katrina Kaif, Ranbir Kapoor, Rajkumar Santoshi
Written By

सलमान-कैटरीना... चार वर्ष साथ करेंगे काम

सलमान खान
सलमान और कैटरीना कैफ ने 2012 में प्रदर्शित हुई फिल्म 'एक था टाइगर' में साथ काम किया था। इसके बाद दोनों साथ नजर नहीं आए। कैटरीना ने रणबीर से दिल लगा लिया और सलमान थोड़े नाराज हो गए। ब्रेक-अप के बाद कैटरीना फिर सलमान के नजदीक आई हैं और चाहती हैं कि सलमान उनके करियर को एक बार फिर संवार दे। कुछ फिल्मों को लेकर चर्चा भी हुई कि दोनों साथ काम करने वाले हैं, लेकिन बात आगे नहीं बढ़ी। आखिरकार कैटरीना को सलमान के साथ काम करने का अवसर मिला ही गया। 
कैसे मिला अवसर... अगले पेज पर
 

फिल्म में तो नहीं बल्कि एक कमर्शियल में दोनों साथ काम करने जा रहे हैं। यह एक मिडिल ईस्टर्न लाइफस्टाइल ब्रैंड का कमर्शियल है। कैटरीना इसको लेकर ही उत्साहित हैं। 
एक फिल्म भी करने वाले हैं लेकिन... अगले पेज पर

राजकुमार संतोषी भी सलमान को लेकर एक फिल्म बनाने वाले थे, जिसमें कैटरीना को चुन लिया गया था, लेकिन स्क्रिप्ट तैयार नहीं हो पाई और यह फिल्म एक तरह से रद्द हो गई। 
ये भी पढ़ें
कंगना के बाल और ब्रांड्स