• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kangana will have long tresses
Written By

कंगना के बाल और ब्रांड्स

Kangana Ranaut
विशाल भारद्वाज की फिल्म रंगून के लिए कंगना रनौट के बाल छोटे करवाए गए। उनका यह लुक बहुत पसंद भी किया गया। 
 
कंगना की स्टाइलिंग  टीम को उनका यह लुक बहुत स्टाइलिश लगा। कंगना कई ब्रांड्स के विज्ञापनों का चेहरा हैं। लगभग सभी 
 
ब्रांड्स के विज्ञापनों में उनके खूबसूरत  लंबे बाल पसंद किए गए इसलिए ब्रांड्स उन्हें लंबे बालों में ही देखना चाहते हैं। 
 
कुछ समय से कंगना के बालों की लंबाई को लेकर काफी सोचा जा रहा था। कंगना ने फैसला कर लिया  है कि अब वो लंबे बाल ही रखेंगी। उनके लंबे बालों से उनके ब्रांड्स जरूर बहुत खुश होंगे! 
ये भी पढ़ें
'फ्री ए गर्ल' में मल्लिका शेरावत