• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Hrithik Roshan, Kabil Khan
Written By

तीन फिल्म सलमान के साथ करने के बाद अब रितिक को लेकर बनाएंगे फिल्म

सलमान खान
निर्देशक कबीर खान ने सलमान खान को लेकर एक था टाइगर और बजरंगी भाईजान बनाई। दोनों ही फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुईं। तीसरी फिल्म 'ट्यूबलाइट' की शूटिंग चल रही है जो इस वर्ष रिलीज होगी और इस फिल्म के सफल होने के पूरे अवसर है। 
तीन फिल्म करने के बाद अब कबीर खान अपनी अगली फिल्म रितिक रोशन को लेकर बनाना चाहते हैं। रितिक को लेकर उनकी फिल्म की प्लानिंग लंबे समय से चल रही है, लेकिन अब तक बात नहीं बन पाई। कभी रितिक व्यस्त हो जाते तो कभी कबीर, लेकिन अब दोनों ने तय कर लिया है कि साथ में फिल्म करेंगे। 
 
कबीर खान से जुड़े लोगों के अनुसार कबीर के पास स्क्रिप्ट तैयार है। सिर्फ फिनिशिंग टच देने की जरूरत है। रितिक स्क्रिप्ट पढ़ चुके हैं और उन्हें यह पसंद भी आई है। कबीर खान 'ट्यूबलाइट' के बाद इस फिल्म पर काम आरंभ करेंगे। संभव है कि दिवाली के बाद वे रितिक को लेकर फिल्म भी शुरू कर दें। 
ये भी पढ़ें
तीनों खान में से सलमान के साथ काम कर सबसे ज्यादा मजा आया