• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Aamir Khan, Shah Rukh Khan, Nawazuddin Siddiqui
Written By

तीनों खान में से सलमान के साथ काम कर सबसे ज्यादा मजा आया

तीनों खान में से सलमान के साथ काम कर सबसे ज्यादा मजा आया - Salman Khan, Aamir Khan, Shah Rukh Khan, Nawazuddin Siddiqui
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बॉलीवुड के तीनों खान सुपरस्टार्स के साथ काम किया है। वे आमिर के साथ 'तलाश', सलमान खान के साथ 'बजरंगी भाईजान' और शाहरुख खान के साथ 'रईस' कर चुके हैं। 
 
तीनों खान में से किसके साथ सबसे ज्यादा मजा आया? अक्सर यह सवाल ज्यादातर कलाकार टाल देते हैं, लेकिन नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने सलमान का नाम लिया। उनके अनुसार सलमान मस्तमौला इंसान है और उनके साथ अभिनय करने में सबसे ज्यादा मजा आया। 

 
शाहरुख, आमिर और सलमान की विशेषता वे बताते हैं। उनके अनुसार सीन करते समय आमिर खान अपने दिमाग में कल्पना कर लेते हैं और तब तक वे सीन करते हैं जब तक की कल्पना के मुताबिक नहीं हो जाता। 
शाहरुख के बारे में नवाजुद्दीन सिद्दीकी का कहना है कि वे काम के प्रति जुनूनी और समर्पित हैं। यदि उनसे बीस टेक भी निर्देशक चाहता है तो वे खुशी-खुशी दे देते हैं। हर बार सीन करने के पहले वे रिहर्सल जरूर करते हैं। 
 
सलमान के बारे में नवाजुद्दीन का कहना है कि वे इन बातों पर ध्यान नहीं देते। मस्तमौला हैं और परवाह नहीं करते। उनका मिजाज कुछ इस तरह का है कि उनके साथ अभिनय करने में आनंद आता है।