शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Farah Khan, Ranveeer Singh, Condom, Coffee With Karan
Written By

इस हीरो के साथ डेटिंग करना हो तो एक बॉक्स कंडोम लेकर जाओ

इस हीरो के साथ डेटिंग करना हो तो एक बॉक्स कंडोम लेकर जाओ - Farah Khan, Ranveeer Singh, Condom, Coffee With Karan
कॉफी विद करण के हर एपिसोड में कुछ न कुछ खुलासे होते रहते हैं। कई कलाकारों के बारे में नई बातें बता चलती हैं। हाल ही में इस शो में कोरियोग्राफर और फिल्म निर्देशक फराह खान ने हिस्सा लिया। उनके साथ टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा भी थीं। करण जौहर ने अपनी आदत के अनुसार अजीबोगरीब सवाल पूछने शुरू किए। उन्होंने एक सवाल किया फराह से किया कि यदि आपकी दोस्त इस एक्टर के साथ डेटिंग कर रही हो तो आप क्या सलाह देंगी? फराह ने कहा कि मैं कहूंगी कि एक बड़ा बॉक्स भर के कंडोम लेकर जाए। 
कौन है ये एक्टर... अगले पेज पर

इस एक्टर का नाम है रणवीर सिंह, जो कंडोम का एड भी कर चुके हैं। रणवीर सिंह को बॉलीवुड में हंसमुख इंसान माना जाता है जिनके साथ कुछ भी मजाक कर लो उन पर असर नहीं होता। इसीलिए फराह ने रणवीर के लिए यह मजाक किया। फराह से जब करण ने पूछा कि यदि उनकी दोस्त रणबीर कपूर के साथ डेटिंग कर रही हो तो वे क्या सलाह देंगी? 
क्या कहा फराह ने... अगले पेज पर

फराह ने तपाक से जवाब किया कि यदि कुछ कंडोम रणवीर के पास बच गए हो तो वे रणबीर कपूर के पास लेकर जाए। गौरतलब है कि रणबीर कपूर को बॉलीवुड में दिलफेंक माना जाता है। इसके अलावा भी कई रोचक जवाब फराह और सानिया ने दिए। 
ये भी पढ़ें
दद्दू का दरबार : टुकड़ा गणेश