• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Arbaaz Khan, Dabangg 3
Written By

सलमान खान से क्यों नाराज चल रहे हैं अरबाज खान

सलमान खान
सलमान खान के भाई अरबाज खान का मूड इन दिनों उखड़ा हुआ है। पता चला है कि वे सल्लू से नाराज है। मामले की छानबीन की गई तो सच सामने आ गया। 
 
बॉलीवुड के एक खबरची के अनुसार दबंग 3 के कारण दोनों भाइयों में अनबन चल रही है। मलाइका से अलग होने के बाद अरबाज अपने काम पर ध्यान देना चाहते हैं, लेकिन सलमान के कारण बात नहीं बन रही है। 
 
अरबाज के पास 'दबंग' नामक ऐसी सीरिज है जिसके जरिये उन्होंने करोड़ों रुपये कमाए हैं। पहली दबंग अभिनव कश्यप ने निर्देशित की थी तो दूसरी दबंग खुद अरबाज खान ने बनाई थी। 
 
तीसरी दबंग की सारी तैयारियां पूरी कर ली है, लेकिन चुलबुल पांडे की डेट्स ही नहीं मिल रही है। वे दूसरी फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं, लेकिन दबंग 3 के लिए तारीख नहीं दे रहे हैं। अब घर का हीरो ही बाहर वालों की तरह व्यवहार करने लगा तो गुस्सा आएगा ही। 
ये भी पढ़ें
सलमान खान देंगे इस स्टार किड को फिल्मों में मौका