गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. salman khan and katrina kaif in welcome o newyork
Written By

अगले सप्ताह रिलीज होगी सलमान-कैटरीना की फिल्म

वेलकम टू न्यूयॉर्क
वेलकम टू न्यूयॉर्क वैसे तो मल्टी-स्टारर फिल्म है लेकिन इसमें कितने सारे स्टार्स होंगे इसका खुलासा धीरे-धीरे हो रहा है। लीड में सोनाक्षी सिन्हा और दिलजीत दोसांझ जैसे कलाकार होने के बाद इसमें करण जौहर, रितेश देशमुख, बोमन ईरानी, लारा दत्ता जैसे कलाकार भी शामिल हैं। इस लिस्ट में एक और बड़ा नाम जुड़ गया है। 
 
कुछ समय पहले ही बताया गया कि फिल्म में सलमान खान भी कैमियो रोल में रहेंगे। उनका और सोनाक्षी का रोमांस करते हुए एक गाना भी सामने आया है। अब खबर है कि इसमें कैटरीना कैफ का नाम भी जुड़ गया है। मतलब फैंस अब 'टाइगर ज़िंदा है' के बाद दोनों को दोबारा स्क्रीन पर साथ देख सकते हैं। हालांकि इस बारे में ज़्यादा जानकारी का अभी खुलासा नहीं  हुआ है। 
 
फिल्म में इनके अलावा राणा दग्गुबती, सुशांत सिंह राजपुत की भी स्पेशल अपीरियंस होगी। करण जौहर के इस फिल्म में डबल रोल होंगे। रितेश होस्ट बनेंगे। लारा दत्ता और बोमन ईरानी बड़ी कंपनी के मालिक होंगे। सोनाक्षी फैशन डिज़ाईनर होगी। वेलकम टू न्यूयॉर्क 23 फरवरी को रिलीज होगी।