सिद्धार्थ मल्होत्रा की हालिया रिलीज 'अय्यारी' ने बॉक्स ऑफिस पर इतनी बुरी मार खाई है कि सिद्धार्थ को लेकर फिल्म बनाने की सोच रहे निर्माताओं का विश्वास हिल गया है।
अय्यारी ने पहले वीकेंड में महज 11.70 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। पहले दिन 3.36 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 4.04 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 4.30 करोड़ रुपये। इससे ज्यादा तो सिद्धार्थ की ही 'ए जेंटलमैन' (13.13 करोड़ रुपये) और इत्तेफाक (16.05 करोड़ रुपये) ने किया था।
माना कि 'अय्यारी' एक खराब फिल्म थी और इसे फ्लॉप होने से कोई भी नहीं बचा सकता था, लेकिन सिद्धार्थ इस फिल्म के स्टार हैं इसलिए एक अच्छी फिल्म की ओपनिंग दिलाना तो उनका ही काम था। सिद्धार्थ अपने नाम के बूते पहले वीकेंड तो छोड़िए पहले शो में भी दर्शक नहीं जुटा पाए। यह उनके स्टारडम पर करारी चोट है।
सिद्धार्थ की यह लगातार चौथी फ्लॉप फिल्म है। बार बार देखो, ए जैंटलमैन, इत्तेफाक और अब अय्यारी। सभी बुरी तरह पिटी। वो तो 'इत्तेफाक' ने अन्य राइट्स के बूते पर कीमत वसूल ली, लेकिन थिएटर्स का बिजनेस देखा जाए तो बहुत कम है। थिएटर्स के बिजनेस के जरिये ही तो स्टारडम हासिल होता है।
सिद्धार्थ के साथ अपना करियर शुरू करने वाले वरुण धवन आज सिद्धार्थ से मीलों आगे खड़े नजर आते हैं, लेकिन सिद्धार्थ लगातार पिछड़ते जा रहे हैं। यदि करण जौहर का सपोर्ट नहीं मिलता तो वे मुश्किल में फंस जाते। करण भी आखिर कब तक बचाएंगे?
फिलहाल सिद्धार्थ को अपने पैर जमाए रखने के लिए एक हिट की सख्त जरूरत है।