शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Saira Banu makes Instagram debut on Dilip Kumars death anniversary
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 7 जुलाई 2023 (15:46 IST)

दिलीप कुमार की पुण्यतिथि पर सायरा बानो ने किया इंस्टाग्राम डेब्यू, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

दिलीप कुमार की पुण्यतिथि पर सायरा बानो ने किया इंस्टाग्राम डेब्यू, शेयर किया इमोशनल पोस्ट | Saira Banu makes Instagram debut on Dilip Kumars death anniversary
saira banu instagram debut: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार की 7 जुलाई को दूसरी पुण्यतिथि है। दिलीप कुमार ने 1966 में सायरा बानो से शादी रचाई थी। जब सायरा की शादी हुई तब उनकी उम्र 22 साल और दिलीप कुमार की उम्र 44 साल थी। सायरा बानो दिलीप कुमार के अंतिम समय तक उनके साथ थीं। वहीं अब दिलीप कुमार की पुण्यतिथि पर सायरा ने इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया है।
 
सायरा बानो ने अपनी पहली पोस्ट में दिलीप कुमार के लिए एक इमोशनल पोस्ट लिखा है। उन्होंने दिवगंत दिलीप कुमार के साथ फोटोज शेयर की है। इसके साथ उन्होंने दिलीप साहब के पसंदीदा उर्दू दोहे में से एक लिखा, 'सुकून-ए-दिल के लिए कुछ तो एहतमाम करूं, जरा नजर जो मिले फिर उन्हें सलाम करूं, मुझे तो होश नहीं आप मशवरा दीजिए, कहां से छेड़ूं फसाना कहां, तमाम करूं।'
 
सायरा बानो ने लिखा, मैं यह नोट 7 जुलाई को विशेष रूप से दुनिया भर के उन सभी देखभाल करने वाले शुभचिंतकों और सबसे प्यारे दोस्तों के प्रति अपना आभार व्यक्त करने के लिए लिख रही हूं, जिन्होंने आज तक अपने प्यार और सम्मान से मुझे अभिभूत कर दिया है। मेरे कोहिनूर दिलीप कुमार साहब के लिए। आज तक, मुझे लगता है कि वह मेरे साथ है और चाहे कुछ भी हो, हम जीवन की राह पर साथ-साथ चलेंगे, हाथ में हाथ डालकर, विचारों में एक और समय के अंत तक एक रहेंगे।
 
उन्होंने लिखा, इंस्टाग्राम पर मैं उनके जीवन, उनके विचारों और दृष्टिकोण के साथ-सात न केवल 'फिल्म उद्योग' के प्रति उनके समर्पण और प्रतिबद्धताओं को साझा करना चाहती हूं, जिसके वे अल्टीमेट एक्टर रहे हैं, बल्कि समाज और कल्याण के प्रति उनकी अन्य गतिविधियों को भी बड़े पैमाने पर दुनिया के सामने साझा करना चाहती हूं।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
जब अपने ससुर से पहली बार मिलने पहुंचे थे शाहिद कपूर, ऐसा था मीरा राजपूत के पिता का रिएक्शन