गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Saaho, Prabhas, Anushka Shetty, Shraddha Kapoor, Alia Bhatt
Written By

आलिया भट्ट ने क्यों ठुकराई 'बाहुबली' के साथ फिल्म?

आलिया भट्ट ने क्यों ठुकराई 'बाहुबली' के साथ फिल्म? - Saaho, Prabhas, Anushka Shetty, Shraddha Kapoor, Alia  Bhatt
बाहुबली फेम एक्टर प्रभाष की अगली फिल्म 'साहो' काफी चर्चाओं में हैं। इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर भी हैं। वैसे तो प्रभाष की जोड़ी लोग अनुष्का शेट्टी के साथ ही पसंद करते हैं। सच तो यह है कि श्रद्धा के पहले भी 'साहो'  के लिए अनुष्का को ही अप्रोच किया गया था, लेकिन कुछ कारणों की वजह से वे फिल्म में शामिल नहीं हो पाईं। ऐसे में श्रद्धा कपूर को फिल्म में लिया गया और श्रद्धा वाकई शानदार काम कर रही हैं, लेकिन कई लोग नहीं जानते हैं कि श्रद्धा से पहले, प्रभाष और फिल्म के निर्माताओं ने इस रोल के लिए आलिया भट्ट को कास्ट करने का फैसला भी किया था।
 
फिल्म में प्रभाष की तुलना में हीरोइन का ज़्यादा रोल नहीं है, इसलिए आलिया ने मना कर दिया। आलिया फिलहाल कुछ अच्छे परफॉर्मेंस ओरियंटेड रोल कर अपनी अलग पहचान बनाने में लगी हुई हैं। ऐसे में जब वे अच्छे रोल्स और अपनी फिल्मों की चॉइस को लेकर एक्टिव हैं, साहो में छोटा रोल कर अपनी लीग से नहीं हटना चाहती हैं। 
ये भी पढ़ें
तनुश्री क्यों नहीं आई ईशिता-वत्सल की शादी में?