गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Akshay Kumar, Amitabh Bachchan, IFFI 2017
Written By

अक्षय कुमार और सलमान खान की दोस्ती में दरार का क्या है कारण?

अक्षय कुमार और सलमान खान की दोस्ती में दरार का क्या है कारण? - Salman Khan, Akshay Kumar, Amitabh Bachchan, IFFI 2017
अक्षय कुमार और सलमान खान के बीच अच्छे संबंध माने जाते हैं। दोनों ने साथ में काम भी किया है, लेकिन अब बात बिगड़ी हुई लग रही है। हाल ही में दोनों ने आईएफएफआई 2017 की क्लोज़िंग सेरेमनी में भाग लिया, लेकिन दूर-दूर रहे। 
 
फंक्शन में दोनों ने एक-दुसरे से न आंख मिलाई, ना ही एक-दुसरे को ग्रीट किया। सलमान ने अक्षय कुमार को पूरी तरह से नजरअंदाज किया। दोनों स्टार्स ने स्टेज शेयर किया। ग्रुप फोटो के वक़्त दोनों साथ में स्टेज पर थे, एक-दूसरे से निगाह मिलाने से बचते रहे। अमिताभ बच्चन उन दोनों के बीच खड़े थे। 
 
सलमान खान, अमिताभ बच्चन से गले भी मिले लेकिन अक्षय कुमार को पूरी तरह से इग्नोर किया। इवेंट में वे दोनों बैठे भी अलग-अलग। सलमान के साथ माटिन रे टेंगू और कैटरीना कैफ थे, वही अक्षय कहीं अलग ही बैठे हुए थे।  
 
कुछ दिनों पहले ही सलमान और करण ने मिल कर अक्षय कुमार को लेकर एक फिल्म प्लान की थी जिसका विषय सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित था। इसी विषय पर अजय देवगन भी फिल्म बना रहे हैं और जैसे ही यह बात सलमान को पता चली वे फिल्म से अलग हो गए। अक्षय अभी भी यह फिल्म कर रहे हैं और शायद इसी के कारण दोनों के बीच नाराजगी है। 
ये भी पढ़ें
मानुषी छिल्लर को लांच करना चाहते हैं सलमान खान!