मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Ajay Devgn, Ishita Dutta, Vatsal Seth, Firangi, Marriage
Written By

अजय देवगन की 'बेटी' ने गुपचुप की शादी

अजय देवगन की 'बेटी' ने गुपचुप की शादी - Ajay Devgn, Ishita Dutta, Vatsal Seth, Firangi, Marriage
फिल्म 'दृश्यम' में अजय देवगन की बेटी का रोल निभाने वाले ईशिता दत्ता ने अभिनेता वत्सल सेठ से शादी रचा ली है। मुंबई के जुहू स्थित इस्कॉन मंदिर में दोनों ने विवाह किया। अचानक हुए इस विवाह से सभी चौंक गए हैं। 
 
गौरतलब है कि एक दिसम्बर को रिलीज होने वाली फिल्म 'फिरंगी' में ईशिता नजर आएंगी। वे कपिल शर्मा की हीरोइन हैं। ईशिता फिल्म अभिनेत्री तनुश्री दत्ता की बहन हैं। इस शादी में करीबी लोग शामिल हुए। अजय देवगन, काजोल बॉबी देओल सहित कुछ लोग मौजूद थे। 
 
वत्सल और ईशिता ने 'रिश्तों का सौदागर- बाजीगर' में साथ काम किया था। वत्तल इस समय प्रसारित हो रहे टीवी शो 'हासिल' में नजर आ रहे हैं। वत्सल उम्र में ईशिता से दस वर्ष बड़े हैं। उन्होंने 2004 में रिलीज हुई 'टारजन- द वंडर कार' में लीड रोल निभाया था। 
 
ये भी पढ़ें
ज़हीर खान- सागरिका घाटगे वेडिंग रिसेप्शन के फोटो