• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Student Of The Year 2, Ananya Pandey, Karan Johar, Tiger Shroff
Written By

करण ने अनन्या पांडे को फाइनल किया 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में!

करण ने अनन्या पांडे को फाइनल किया 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में! - Student Of The Year 2, Ananya Pandey, Karan Johar, Tiger Shroff
चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे पेरिस के ले बाल इवेंट में डेब्यु करने को लेकर काफी चर्चा में हैं। अब लगता है कि वे अपने बॉलीवुड डेब्यु के लिए भी पूरी तरह से तैयार हैं। 
 
जैसा कि चर्चा में था, अनन्या, करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में टाइगर श्रॉफ के साथ नज़र आने वाली हैं। सूत्र के मुताबिक इसमें सारा अली खान और जान्हवी कपूर का नाम भी सामने आ रहा था, लेकिन आखिर में अनन्या को ही फाइनल किया गया। 
 
अनन्या का इसके लिए ऑडिशन भी हुआ जिसमें सभी ने उनकी तारीफ भी की। ऑडिशन में करण, टाइगर श्रॉफ और निर्देशक पुनीत मल्होत्रा ​​शामिल थे, जहां अनन्या को स्टूडेंट ऑफ द ईयर में आलिया के डायलॉग्स बोलने को कहा गया था। अनन्या ने एक प्रोफेशनल की तरह उसे निभाया और करण ने उन्हें तुरंत कास्ट कर लिया।
 
पहली फिल्म करण जौहर ने निर्देशित की थी। वहीं दुसरी फिल्म पुनीत मल्होत्रा निर्देशित करने वाले हैं और करण इसे प्रोड्युस करेंगे। फिल्म 2018 में रिलीज़ होगी।  
ये भी पढ़ें
अजय देवगन की 'बेटी' ने गुपचुप की शादी