गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Dhadak, Karan Johar, Jhanvi Kapoor, Ishaan Khattar, Poster
Written By

स्टारकिड को लांच करने की करण जौहर ने खोली फैक्ट्री

स्टारकिड को लांच करने की करण जौहर ने खोली फैक्ट्री - Dhadak, Karan Johar, Jhanvi Kapoor, Ishaan Khattar, Poster
करण जौहर अपनी नई फिल्म 'धड़क' में जुट गए हैं। सुपरहिट मराठी फिल्म 'सैराट' के इस हिंदी रीमेक में करण ने श्रीदेवी की बेटी वी कपूर और शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान खट्टर को लीड रोल के लिए चुना है। फिल्म का फर्स्ट लुक भी करण ने ट्विटर पर जारी कर दिया है। जिसमें इन दोनों की जोड़ी बेहद प्यारी लग रही है। लेकिन लोगों ने इसमें भी ट्रोलिंग करने का मौका ढूंढ ही लिया। 
 
करण इसमें दोनों स्टारकिड्स को लांच कर रहे हैं। करण की पहचान अब स्टारकिड्स को लांच करने वाली की बन गई है और इसी बात को लेकर इंडस्ट्री के कई लोगों ने उन पर नेपोटिस्म का भी आरोप लगाया है। एक बार फिर करण को नेपोटिस्म की हवा ने आ घेरा। लोगों ने करण को ट्विटर पर इसे लेकर बहुत ट्रोल किया। 


 
लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा कि करण जौहर चाहे तो आने वाले स्टारकिड्स को पैदा होने से पहले ही उनकी स्कैनिंग अपनी फिल्मों में डाल दे। किसी ने कहा कि करण को नेपोटिस्म की आदत हो गई है। उनकी हर एक फिल्म में उन्हें एक स्टारकिड चाहिए। करन जौहर ने फैक्टरी खोल रखी है स्टारकिड्स को लांच करने की। और ये साहब बोलते हैं हम नेपोटिस्म नहीं करते। इस तरह के कई कमेंट्स से लोगों ने करण के मज़े लिए।
 
करण जौहर ने फिलहाल इन बातों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है। लेकिन फिल्म की कहानी और कलाकारों को देखकर उम्मीद है फिल्म दर्शकों को पसंद आएगी। ज़ी स्टुडियोज़ और धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म 'धड़क' को शशांक खैतान निर्देशित कर रहे हैं। फिल्म जुलाई 2018 में रिलीज़ होने की तैयारी है।