मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ryan reynolds says yes hollywood are copying hindi cinema
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 17 सितम्बर 2021 (16:17 IST)

क्या हॉलीवुड अब बॉलीवुड की नकल करने लगा है? रयान रेनॉल्ड्स ने कही यह बात

Free Guy
आलोचकों की शानदार तारीफ और बॉक्स ऑफिस पर ग्लोबल कामयाबी हासिल करने के बाद सुपरस्टार रयान रेनॉल्ड्स की रोमांचक एडवेंचर कॉमेडी 'फ्री गॉय' भारत में रिलीज होने जा रही है। रयान रेनॉल्ड्स ने अपने भारतीय प्रशंसकों के लिए एक मजेदार खास संदेश भेजा है। 
 
रयान चाहते हैं कि भारतीय प्रशंसकों को एक बेहद गोपनीय रहस्य का पता चले। क्या हॉलीवुड हमारी इंडस्ट्री की नकल करने लगा है? रयान को लगता है कि 'फ्री गॉय' किसी इंडियन फिल्म जैसी ही है।
 
ट्वेंटिएथ सेंचुरी स्टूडियो की ‘फ्री गॉय’ के डायरेक्टर शॉन लेवी हैं। रयान रेनॉल्ड्स, जो दिए कॉमेर, जो कीरी, लिल रेल हॉवरी, उत्कर्ष अंबुडकर और ताइका वेटिटी के अभिनय से सजी यह फिल्म 17 सितंबर को पूरे भारत के सिनेमाघरों में अंग्रेजी व हिन्दी में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
कुमार सानू ने लता मंगेशकर से सीखी यह खास बात