• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Rock On 2, Saasein, 30 Minutes
Written By

नोट बंद का असर... दो फिल्मों का प्रदर्शन टला... क्या होगा रॉक ऑन2 का?

रॉक ऑन 2
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच सौ और एक हजार रुपये के नोट बंद तो कर दिए, लेकिन उसका प्रभाव बहुत गहरा हो रहा है। बैंक और एटीएम बंद हो गए हैं। लोगों के पास जो हजार और पांच सौ रुपये के नोट हैं वो किसी काम के नहीं रहे हैं। जरूरत के लिए छोटे नोट बचा लिए गए हैं। अफरा-तफरी का माहौल है। बाजार सूने हो गए हैं। ऐसे में फिल्म देखने में दर्शकों की दिलचस्पी नहीं है। 
इसी कारण दो फिल्मों का प्रदर्शन टाल दिया गया है। 'सांसें' और '30 मिनट्स' के मेकर्स ने अपनी फिल्म को आगे बढ़ा दिया है। वे इस माहौल में अपनी फिल्मों का प्रदर्शन नहीं करना चाहते हैं। 
 
11 नवम्बर को 'रॉक ऑन 2' जैसी बड़ी फिल्म का प्रदर्शन हो रहा है। खबर है कि वे सोच में डूबे हैं। प्रिंट्स थिएटर्स तक पहुंच चुके हैं। प्रचार पूरा हो चुका है। ऐसे में कदम वापस खींचना मुमकिन नहीं है। फिल्म उद्योग में इस फिल्म की रिलीज को लेकर संशय है। हालांकि इरोस की तरफ से कहा गया है कि रॉक ऑन 2 तय तारीख को ही प्रदर्शित होगी। लेकिन अहम सवाल यह है कि फिल्म क्या फिल्म की ओपनिंग प्रभावित होगी? फिल्म उद्योग के ज्यादातर लोगों का मानना है- 'हां'। 
ये भी पढ़ें
दो बजे रात को मैसेज आता है 'मुझे तुम पर गर्व है' : श्रद्धा कपूर