• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rishabh shetty arriaved in delhi to promote his film kantara
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 5 नवंबर 2022 (16:58 IST)

'कांतारा' का प्रमोशन करने सप्तमी गौड़ा के साथ दिल्ली पहुंचे ऋषभ शेट्टी

'कांतारा' का प्रमोशन करने सप्तमी गौड़ा के साथ दिल्ली पहुंचे ऋषभ शेट्टी | rishabh shetty arriaved in delhi to promote his film kantara
होम्बले फिल्म्स की 'कांतारा' एक ऐसी फिल्म है जो लगातार अपनी सफलता के उदाहरण पेश कर रही है। समय के साथ फिल्म की पॉपुलैरिटी भी बढ़ती जा रही है और बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म अच्छी कमाई करने के साथ दर्शकों पर भी अपना चार्म बिखेर रही है। फिल्म को आलोचकों, मशहूर हस्तियों और विभिन्न क्षेत्रों के कई गणमान्य व्यक्तियों से जबरदस्त प्यार और समर्थन मिल रहा है।

 
'कांतारा' बॉक्स ऑफिस पर भारी सफलता को एंजॉय कर रही है और फिल्म के कलाकार और पूरी टीम इसके लिए बहुत आभारी है। जहां फिल्म के एक्टर ऋषभ शेट्टी बॉक्स ऑफिस पर अपनी लेटेस्ट जीत पर सवार हैं, वहीं दूसरी तरफ वो और टीम फिल्म का प्रमोशन करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। 
 
हाल ही में ऋषभ शेट्टी और फिल्म की लीड एक्ट्रेस सप्तमी गौड़ा फिल्म का प्रमोशन करने के लिए दिल्ली के इंडिया गेट पहुंचे। इस मौके पर पावर जोड़ी सफेद कलर में ट्विन करते बेहद आकर्षक लग रहे थे। ऋषभ अपने ट्रेडिशनल साउथ इंडियन आउटफिट में काफी हैंडसम और डैसिंग नजर आए। 
 
फिलहाल हॉम्बले फिल्म्स का यह वेंचर अपनी नबंर्स में आसमान छू रहा है। जब से फिल्म रिलीज हुई है, तब से हिंदी फिल्म बाजार में काफी सकारात्मक उछाल देखने को मिला है। कन्नड़ और हिंदी वर्जन्स में लाखों लोगों का दिल जीतने के बाद, इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी हर दिन लगातार बढ़ रहा है। 
 
4 नवंबर, शुक्रवार तक कुल 53.7 करोड़ के साथ कांतारा हिंदी मार्केट नंबर्स में अपने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में लगातार शानदार उछाल देख रहा है। बॉक्स ऑफिस पर शानदार ग्रोथ दर्ज करने के अलावा, 'कांतारा' ने भारत की करेंट टॉप 250 फिल्मों की सूची में भी नंबर 1 पर अपनी जगह बनाई है, जिसे हाल ही में IMDb द्वारा जारी किया गया था।
 
कांतारा का कन्नड़ वर्जन और हिंदी वर्जन 30 सितंबर और 14 अक्टूबर को रिलीज किया गया था। फिल्म का लेखन और निर्देशन ऋषभ शेट्टी ने किया हैं। होम्बले फिल्म्स के तहत विजय किरागंदूर और चालुवे गौड़ा द्वारा निर्मित, फिल्म में ऋषभ शेट्टी, सप्तमी गौड़ा और किशोर कुमार जी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
द कपिल शर्मा शो : बोनी कपूर ने फिल्म 'मिस्टर इंडिया' को लेकर किए चौंकाने वाले खुलासे