सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. breathe into the shadows 2 naveen kasturia praises abhishek bachchan
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 5 नवंबर 2022 (15:02 IST)

ब्रीद - इनटू द शैडोज 2 : नवीन कस्तूरिया ने अनोखे अंदाज में की अभिषेक बच्चन की तारीफ

Breathe Into The Shadows 2
अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'ब्रीद : इनटू द शैडो' सीजन 2 काफी समय से चर्चा में हैं। बीते दिनों इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। इस सीरीज में अभिनेता नवीन कस्तूरिया ने विक्टर के रूप में एंट्री की हैं।

 
हाल ही में नवीन कस्तूरिया ने साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर में अभिषेक बच्चन के साथ काम करने के अपने अनुभव को साझा किया है। उन्होंने खुलासा किया कि अभिषेक का ऑन और ऑफ स्क्रीन दोनों में एक अलग व्यक्तित्व है। 
 
नवीन ने कहा, जब मैं अपने शूट के पहले दिन अभिषेक से मिला, तो मुझे एहसास हुआ कि वह ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन बिल्कुल अलग हैं। मैं इस बात को लेकर बहुत नर्वस था कि हम चीजों को कैसे करेंगे क्योंकि कैमरा के पीछे वह बेहद सिंपल है, वह मस्ती कर रहे हैं, चिल कर रहे हैं, लेकिन जब कैमरा ऑन होता है, तो वह एक अलग इंसान बन जाते हैं।
 
उन्होंने आगे कहा, मैंने अभिषेक को केवल जे और अविनाश के रूप में ऑन-स्क्रीन देखा था, लेकिन हम पहली बार एक साथ परफॉर्म कर रहे थे, इसलिए मैं दंग रह गया। लेकिन धीरे-धीरे मैंने उन्हें बेहतर तरीके से समझा, और मुझे पता चला कि एक अभिनेता के रूप में, उनके पास ऑन और ऑफ बटन है।
 
ऐसे में अपने अलग-अलग ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन व्यक्तित्वों के बारे में बताते हुए, अभिषेक बच्चन ने कहा, शायद इसलिए क्योंकि कि मैं सीजन 1 में भी कैरेक्टर में रहा हूं, इसलिए अब दोनों किरदारों को निभाने में थोड़ा और आराम है। हालांकि मेरा मानना ​​है कि काम को मस्ती भरे तरीके से करना चाहिए। काम इंटेंस है, इसलिए वातावरण हल्का होना चाहिए, नहीं तो यह सभी पर भारी पड़ेगा।
 
दर्शक इस सीजन में कई सवालों के जवाब मिलने का इंतजार कर रहे हैं और कई राज से भी पर्दा उठा रहे हैं। ऐसे में सबसे बड़े सवालों में से एक यह है कि विक्टर जे और उसके अधूरे काम से कैसे और क्यों जुड़ा है। लेकिन दर्शकों को इस सब रहस्यों को जानने के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा।
 
अबुदंतिया एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, आठ-एपिसोड की यह ओरिजिनल सीरीज मयंक शर्मा द्वारा निर्देशित हैं। ब्रीद : इनटू द शैडोज सीजन 2 एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है जिसमें अभिषेक बच्चन, अमित साध, नित्या मेनन, नवीन कस्तूरिया, सैयामी खेर और इवाना कौर मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह सीरीज 9 नवंबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
पलक मुच्छल की शादी की रस्में शुरू, देखिए मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें